पहलगाम आतंकी हमले के बाद से पाकिस्तान और भारत के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है। इस बीच केंद्र सरकार की ओर से पाकिस्तानी नागरिकों को भारत छोड़ने की एडवाइजरी जारी की गई है। ऐसे में राजस्थान के चूरू के पीथिसर गांव में रह रही पाकिस्तानी महिला महवीश को भी वापस भेजने की मांग उठने लगी है।
प्यार में सरहद लांघ कर पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर और सचिन के बाद, जिस जोड़े की सबसे ज्यादा चर्चा थी वो थी पाकिस्तानी महवीश और चूरू के पीथिसर गांव निवासी रहमान की। जहां पहले से शादीशुदा रहमान पाकिस्तानी महवीश के साथ राजस्थान में रहने लगा।
भारत की सुरक्षा को बताया महवीश से खतरा
चूरू एसपी दफ्तर पहुंची रहमान की पहली पत्नी फरीदा ने एसपी जय यादव से महवीश को वापिस पाकिस्तान भेजने की मांग करते हुए कहा वह भादरा के वार्ड संख्या 15 की निवासी है, जिसका निकाह पीथिसर निवासी रहमान खान के साथ हुआ था। फरीदा के रहमान से निकाह के बाद दो बच्चे भी हुए, लेकिन अब पिछले करीब 1 वर्ष से उसके ससुराल वालों ने पाकिस्तान की रहने वाली महिला महवीश को अवैध तरीके से भारत में रख रखा है।
यह वीडियो भी देखें फरीदा ने कहा पाकिस्तानी महिला महवीश के अवैध गतिविधियों में शामिल होने की संभावना है। फरीदा ने कहा उसके ससुराल वालों के ताल्लुकात पाकिस्तान के नजदीक बीकानेर, जोधपुर, जैसलमेर, श्रीगंगानगर आदि जगहों से है, जहां महवीश जाकर भारत के सीमावर्ती इलाकों की सूचना पाकिस्तान को दे सकती है।