scriptशादीशुदा युवक के प्यार में महवीश ने किया था बॉर्डर पार, क्या अब जाएगी पाकिस्तान ? पहली पत्नी ने बढ़ाई परेशानी | Will Mahvish, who is living in Rajasthan, go to Pakistan? First wife complains | Patrika News
चूरू

शादीशुदा युवक के प्यार में महवीश ने किया था बॉर्डर पार, क्या अब जाएगी पाकिस्तान ? पहली पत्नी ने बढ़ाई परेशानी

रहमान की पहली पत्नी फरीदा ने एसपी जय यादव से महवीश को वापिस पाकिस्तान भेजने की मांग की, अवैध तरीके से भारत में रखने का आरोप लगाया

चूरूApr 26, 2025 / 06:19 pm

Rakesh Mishra

Mahvish
पहलगाम आतंकी हमले के बाद से पाकिस्तान और भारत के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है। इस बीच केंद्र सरकार की ओर से पाकिस्तानी नागरिकों को भारत छोड़ने की एडवाइजरी जारी की गई है। ऐसे में राजस्थान के चूरू के पीथिसर गांव में रह रही पाकिस्तानी महिला महवीश को भी वापस भेजने की मांग उठने लगी है।

संबंधित खबरें

प्यार में सरहद लांघ कर पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर और सचिन के बाद, जिस जोड़े की सबसे ज्यादा चर्चा थी वो थी पाकिस्तानी महवीश और चूरू के पीथिसर गांव निवासी रहमान की। जहां पहले से शादीशुदा रहमान पाकिस्तानी महवीश के साथ राजस्थान में रहने लगा।

भारत की सुरक्षा को बताया महवीश से खतरा

चूरू एसपी दफ्तर पहुंची रहमान की पहली पत्नी फरीदा ने एसपी जय यादव से महवीश को वापिस पाकिस्तान भेजने की मांग करते हुए कहा वह भादरा के वार्ड संख्या 15 की निवासी है, जिसका निकाह पीथिसर निवासी रहमान खान के साथ हुआ था। फरीदा के रहमान से निकाह के बाद दो बच्चे भी हुए, लेकिन अब पिछले करीब 1 वर्ष से उसके ससुराल वालों ने पाकिस्तान की रहने वाली महिला महवीश को अवैध तरीके से भारत में रख रखा है।
यह वीडियो भी देखें

फरीदा ने कहा पाकिस्तानी महिला महवीश के अवैध गतिविधियों में शामिल होने की संभावना है। फरीदा ने कहा उसके ससुराल वालों के ताल्लुकात पाकिस्तान के नजदीक बीकानेर, जोधपुर, जैसलमेर, श्रीगंगानगर आदि जगहों से है, जहां महवीश जाकर भारत के सीमावर्ती इलाकों की सूचना पाकिस्तान को दे सकती है।

Hindi News / Churu / शादीशुदा युवक के प्यार में महवीश ने किया था बॉर्डर पार, क्या अब जाएगी पाकिस्तान ? पहली पत्नी ने बढ़ाई परेशानी

ट्रेंडिंग वीडियो