scriptएमपी में बनेगा एक और एयरपोर्ट, तीन जगहों की फिजीबिलिटी रिपोर्ट तैयार | Airport will be built soon in Chhindwara of MP | Patrika News
छिंदवाड़ा

एमपी में बनेगा एक और एयरपोर्ट, तीन जगहों की फिजीबिलिटी रिपोर्ट तैयार

Airport- मध्यप्रदेश में जल्द ही एक और एयरपोर्ट बनने की राह खुल गई है।

छिंदवाड़ाAug 06, 2025 / 06:56 pm

deepak deewan

Airport will be built soon in Chhindwara of MP

Airport will be built soon in Chhindwara of MP (Photo Source- Patrika)

Airport- मध्यप्रदेश में जल्द ही एक और एयरपोर्ट बनने की राह खुल गई है। प्रदेश के छिंदवाड़ा में यह एयरपोर्ट बनेगा जिसके लिए तीन जगहों पर ​जमीन ​चिन्हित की गई है। तिकाड़ी, तिवराकामथ या खूनाझिरकला में ये जमीनें हैं। इस संबंध में छिंदवाड़ा के सांसद बंटी विवेक साहू ने मानसून सत्र के दौरान दिल्ली में केंद्रीय नागरिक विमानन मंत्री किंजारापु राममोहन नायडू से मुलाकात की। सांसद ने केन्द्रीय मंत्री से छिंदवाड़ा में चिन्हित की गई एयरपोर्ट की जमीन पर हवाई पट्टी के जल्द निर्माण का निवेदन किया। इस पर केन्द्रीय मंत्री ने उन्हें हर संभव सहयोग और स्वीकृति के लिए भी आश्वस्त किया।
मुलाकात के दौरान सांसद बंटी विवेक साहू ने केन्द्रीय नागरिक विमानन मंत्री किंजारापु राममोहन नायडू को बताया कि छिंदवाड़ा जिला मुख्यालय में एयरस्ट्रिप है, जिसमें केवल सात सीटर एयरक्राट एवं हेलीकाप्टर ही लैंड कर सकते हैं। हवाई पट्टी की लंबाई 1486 मीटर एवं 30 मीटर चौड़ाई है। सर्वे एजेंसी राइटस द्वारा बनाई गई फिजीबिलिटी रिपोर्ट के अनुसार इस हवाई पट्टी का विस्तार किया जाना उपयुक्त नहीं पाया गया।

एयरपोर्ट के लिए नया स्थल प्रस्तावित किया

इसके बाद एयरपोर्ट के लिए नया स्थल प्रस्तावित किया गया है। जिला प्रशासन ने इसके लिए तीन जगहें चिह्नांकित की हैं। सर्वे एजेंसी राइटस ने ग्राम तिकाड़ी, तिवराकामथ एवं खूनाझिर कलां में एयरपोर्ट के लिए फिजीबिलिटी रिपोर्ट तैयार की है। इस प्रकार अब छिंदवाड़ा में एयरपोर्ट की विस्तृत रिपोर्ट एवं डीपीआर तैयार करने का नवीन कार्य प्रस्तावित है।
सांसद बंटी साहू ने केंद्रीय मंत्री को बताया कि एयरपोर्ट बनने से छिंदवाड़ा सहित आसपास के अन्य जिलों के निवासियों को भी लाभ मिलेगा। अभी छिंदवाडा, सिवनी, बैतूल, नरसिंहपुर जिलों का नजदीकी एयरपोर्ट नागपुर है, जिसके लिए करीब ढाई घंटे की सड़क यात्रा करनी पड़ती है।
छिंदवाड़ा में एयरपोर्ट बन जाने से ये दिक्कत खत्म हो जाएगी। छिंदवाड़ा और पांढुर्ना के अतिरिक्त सिवनी, बैतूल, नरसिंहपुर जिले के उद्योगपतियों, छात्रों, बहुराष्ट्रीय कंपनियों में नौकरी करने वालों, बीमारों को उच्च उपचार के लिए आने जाने में तथा व्यापारियों को अपने व्यापार के लिए प्रवास में सुविधा होगी।

जल्द स्वीकृति का आश्वासन

केंद्रीय नागरिक विमानन मंत्री किंजारापु राममोहन नायडू ने सांसद बंटी साहू को छिंदवाड़ा में चिन्हित की गई एयरपोर्ट की जमीन पर हवाई पट्टी के जल्द निर्माण की स्वीकृति का आश्वासन दिया। केन्द्रीय मंत्री ने सांसद को हर संभव सहयोग देने का भी भरोसा दिया।

Hindi News / Chhindwara / एमपी में बनेगा एक और एयरपोर्ट, तीन जगहों की फिजीबिलिटी रिपोर्ट तैयार

ट्रेंडिंग वीडियो