scriptजिले में 24 घंटे में 1.3 इंच हुई बारिश, नौगांव में सबसे ज्यादा 4 इंच बरसे बदरा | Patrika News
छतरपुर

जिले में 24 घंटे में 1.3 इंच हुई बारिश, नौगांव में सबसे ज्यादा 4 इंच बरसे बदरा

जिले में पिछले 24 घंटे में 1.3 इंच औसत बारिश हुई है। जिले में सबसे ज्यादा नौगांव में 4 इंच और गौरिहार में सबसे कम 0.2 इंच बारिश दर्ज की गई।

छतरपुरJun 29, 2025 / 10:07 am

Dharmendra Singh

rainffall

बारिश में सडक़ के गड्ढों में भरा पानी

छतरपुर. शहर में शनिवार के दिन की शुरुआत भले ही रिमझिम बारिश से हुई हो मगर दोपहर को बादल झमाझम बरसात के साथ बरसे। शहर में 1.8 इंच बारिश दर्ज की गई। वहीं, जिले में पिछले 24 घंटे में 1.3 इंच औसत बारिश हुई है। जिले में सबसे ज्यादा नौगांव में 4 इंच और गौरिहार में सबसे कम 0.2 इंच बारिश दर्ज की गई।

ऐसे बरसे बादल

वर्षामापी केंद्र के आंकड़ो के मुताबिक छतरपुर में 1.8 इंच, लवकुशनगर व बिजावर में 0.3, नौगांव 4.0, राजनगर में 2.1, गौरिहार 0.2, बड़ामलहरा 0.4, बकस्वाहा में 1.1 इंच बारिश दर्ज की गई। वहीं पिछले चौबीस घंटे में कुल 10.2 इंच यानि 1.3 इंच औसत बारिश हुई है। पिछले वर्ष की तुलना में इस बार अब तक 6 इंच बारिश अधिक दर्ज हुई है। मौसम केंद्र खजुराहो के अनुसार एक जुलाई तक अच्छी बारिश के आसार हैं। कहीं कम, कहीं अधिक बारिश देखने को मिलेगी। वहीं गरज-चमक के साथ बादल बरसेंगे।

जलभराव से आमजन को समस्या

जिला मुख्यालय पर सीएम राइज स्कूल मार्ग पर जलभराव होने से बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जगह-जगह गड्ढे होने से स्कूल वाहनों को भी आने-जाने में परेशानी हो रही है। वहीं असाटी मोहल्ला, अटल सभागार, नई गल्ला मंडी के पीछे, श्रीराम कॉलोनी, शारदा कॉलोनी और शहर के आउटर में बनीं नयी कॉलोनियों में जलभराव होने से लोगों को समस्या होने लगी है।
ईशानगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पठादा में शुक्रवार शाम एक बड़ा हादसा हो गया। अचानक मौसम में आए बदलाव के बाद आकाशीय बिजली गिरने से पांच बकरियों की मौके पर मौत हो गई, वहीं चार ग्रामीण घायल हो गए। घटना उस वक्त घटी जब ग्रामीण बकरियां चरा रहे थे। बिजली गिरने की चपेट में आकर जानकी बाई (58), प्यारी बाई (55), रमेश कुशवाहा (35) और एक अन्य ग्रामीण गंभीर रूप से झुलस गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मौसम अचानक बिगड़ा और तेज बारिश के साथ बिजली गिरनी शुरू हुई। इससे पहले कि लोग संभल पाते, एक जोरदार धमाके के साथ बिजली गिरी और यह दर्दनाक हादसा हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को तत्काल ईशानगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। स्वास्थ्य केंद्र की नर्स ने बताया कि सभी घायलों की स्थिति अब स्थिर है और वे खतरे से बाहर हैं।

Hindi News / Chhatarpur / जिले में 24 घंटे में 1.3 इंच हुई बारिश, नौगांव में सबसे ज्यादा 4 इंच बरसे बदरा

ट्रेंडिंग वीडियो