scriptजिला अस्पताल में नया मैटरनिटी व ट्रामा सेंटर तैयार, तीसरी मंजिल पर आईसीयू, हर बेड पर ऑक्सीजन की सुविधा | Patrika News
छतरपुर

जिला अस्पताल में नया मैटरनिटी व ट्रामा सेंटर तैयार, तीसरी मंजिल पर आईसीयू, हर बेड पर ऑक्सीजन की सुविधा

इसी महीने इसे जिला अस्पताल प्रबंधन को हैंडओवर किया जाना है। इस नए भवन के चालू होने के बाद जिले की चिकित्सा व्यवस्था को नई मजबूती मिलेगी और खासकर गर्भवती महिलाओं एवं गंभीर मरीजों को राहत मिलेगी।

छतरपुरMay 14, 2025 / 10:46 am

Dharmendra Singh

trama center

ट्रामा सेंटर

छतरपुर. जिलेवासियों के लिए स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में एक बड़ी सौगात मिलने जा रही है। छतरपुर जिला अस्पताल परिसर में बन रहा नया बहुमंजिला अस्पताल भवन अब अपने अंतिम चरण में है और इसी महीने इसे जिला अस्पताल प्रबंधन को हैंडओवर किया जाना है। इस नए भवन के चालू होने के बाद जिले की चिकित्सा व्यवस्था को नई मजबूती मिलेगी और खासकर गर्भवती महिलाओं एवं गंभीर मरीजों को राहत मिलेगी।

आधुनिक सुविधाओं से युक्त नया अस्पताल भवन

नए अस्पताल भवन में दो प्रमुख सुविधाएं मैटरनिटी विंग और ट्रामा सेंटर प्रमुख रूप से विकसित की गई हैं। दोनों विंग में 100-100 बिस्तरों की क्षमता है, जिससे कुल 200 मरीजों को एक साथ भर्ती कर इलाज संभव होगा। तीसरी मंजिल पर एक आधुनिक क्रिटिकल केयर यूनिट (आईसीयू) की स्थापना की गई है, जिसमें कुल 100 पलंग होंगे और हर पलंग पर ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध रहेगी। इस आईसीयू को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि गंभीर से गंभीर मरीजों का भी समय पर उपचार सुनिश्चित किया जा सके। इसके अतिरिक्त, भवन में तीन अत्याधुनिक ऑपरेशन थिएटर, हाई-वोल्यूम एयर कंडीशनिंग सिस्टम और ऑटोमैटिक फायर सेफ्टी सिस्टम जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध कराई गई हैं।

ये आई निर्माण की लागत

यह नया पांच मंजिला अस्पताल भवन मध्यप्रदेश भवन विकास निगम द्वारा निर्मित किया गया है। निर्माण कार्य 21.49 करोड़ रुपए की लागत से मेसर्स सुरेशचंद्र गुप्ता कंपनी द्वारा पूरा किया गया है, जबकि इलेक्ट्रिफिकेशन पर 4.90 करोड़ रुपए का अतिरिक्त खर्च किया जा रहा है। भवन की पुताई का कार्य पूरा हो चुका है और वर्तमान में बिजली फिटिंग का कार्य अंतिम चरण में है।

काम में आई थी कुछ बाधा, अब अंतिम रूप में

अस्पताल भवन का निर्माण अनुबंध 5 जून 2023 को हुआ था और इसे 4 दिसंबर 2024 तक पूरा करने का लक्ष्य तय किया गया था। हालांकि, इलेक्ट्रिफिकेशन कार्य में देरी के चलते कुछ समय के लिए कार्य रुका रहा, लेकिन अब यह बाधा भी लगभग समाप्त हो चुकी है। जिला स्वास्थ्य विभाग और संभागीय कमिश्नर कार्यालय द्वारा इस परियोजना की लगातार मॉनीटरिंग की जा रही है ताकि मई माह के अंत तक यह भवन पूरी तरह तैयार होकर मरीजों की सेवा में आ सके।

स्वास्थ्य सेवाओं में मिलेगा बड़ा सुधार

छतरपुर के सिविल सर्जन डॉ. शरद चौरसिया ने जानकारी दी कि भवन के पूरी तरह तैयार होते ही ऑपरेशन थिएटर में जरूरी मशीनों की फिटिंग शुरू कर दी जाएगी। उनका कहना है कि यह नया अस्पताल भवन छतरपुर जिले की स्वास्थ्य सेवाओं को नई दिशा देगा और खासकर गर्भवती महिलाओं को गैलरी या अस्थायी वार्डों में भर्ती होने जैसी समस्याओं से मुक्ति मिलेगी। साथ ही ट्रामा सेंटर और ढ्ढष्ट की सुविधा से गंभीर रोगियों को बेहतर और तुरंत उपचार उपलब्ध कराया जा सकेगा।

नागरिकों के लिए नई उम्मीद

जिला अस्पताल परिसर में यह नया भवन न केवल स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार करेगा, बल्कि मरीजों और उनके परिजनों को बेहतर चिकित्सा अनुभव भी प्रदान करेगा। यह परियोजना छतरपुर जिले की स्वास्थ्य संरचना में मील का पत्थर साबित होगी और आने वाले वर्षों में जिले की स्वास्थ्य चुनौतियों का सामना करने में सक्षम होगी।

Hindi News / Chhatarpur / जिला अस्पताल में नया मैटरनिटी व ट्रामा सेंटर तैयार, तीसरी मंजिल पर आईसीयू, हर बेड पर ऑक्सीजन की सुविधा

ट्रेंडिंग वीडियो