scriptमहाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया आज से होगी प्रारंभ | Patrika News
समाचार

महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया आज से होगी प्रारंभ

प्रथम चरण की प्रवेश प्रक्रिया के अंतर्गत स्नातक प्रथम वर्ष (कला, विज्ञान और वाणिज्य संकाय), स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर, यूजी/पीजी डिप्लोमा तथा प्रमाणपत्र पाठ्यक्रमों में विद्यार्थी प्रवेश हेतु आवेदन कर सकते हैं।

छतरपुरMay 14, 2025 / 10:42 am

Dharmendra Singh

university

महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय

छतरपुर. महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय छतरपुर में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए प्रवेश प्रक्रिया आज बुधवार से प्रारंभ हो गई है। यह प्रक्रिया विश्वविद्यालय की अधिकृत प्रवेश एजेंसी एमपीऑनलाइन के माध्यम से कुलगुरु प्रो. शुभा तिवारी और कुलसचिव यशवंत सिंह पटेल के मार्गदर्शन में संचालित की जा रही है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने प्रवेश को सुव्यवस्थित और पारदर्शी बनाने के लिए विभिन्न प्रवेश समितियों का गठन किया है, जो अपनी जिम्मेदारियाँ निभा रही हैं।
मीडिया प्रभारी डॉ. सुमति प्रकाश जैन और एनके पटेल ने बताया कि विश्वविद्यालय में इस सत्र के प्रथम चरण की प्रवेश प्रक्रिया के अंतर्गत स्नातक प्रथम वर्ष (कला, विज्ञान और वाणिज्य संकाय), स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर, यूजी/पीजी डिप्लोमा तथा प्रमाणपत्र पाठ्यक्रमों में विद्यार्थी प्रवेश हेतु आवेदन कर सकते हैं।
छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ. आरएस सिसौदिया के अनुसार, अभ्यर्थियों को ऑनलाइन पंजीयन के लिए किसी एक पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा। पंजीयन के उपरांत विद्यार्थियों को अपने इच्छित पाठ्यक्रमों की वरीयता लॉक करनी होगी, जिसमें वे अधिकतम सात पाठ्यक्रमों का चयन कर सकते हैं।

ऑनलाइन पंजीयन

ऑनलाइन पंजीयन के लिए छात्रों को अपनी पासपोर्ट साइज फोटो, हस्ताक्षर, 10वीं और 12वीं की अंकसूची, निवास और जाति प्रमाणपत्र (यदि लागू हो) की स्कैन कॉपी अपलोड करनी होगी। वरीयता लॉक करने के बाद पंजीयन शुल्क और पोर्टल शुल्क का ऑनलाइन भुगतान अनिवार्य होगा।
मध्यप्रदेश बोर्ड से उत्तीर्ण विद्यार्थियों के आवेदन पत्रों का सत्यापन ऑनलाइन स्वतः हो जाएगा। हालांकि सीबीएसई या अन्य बोर्डों के विद्यार्थियों के दस्तावेज ऑनलाइन सत्यापन हेतु भेजे जाएंगे। यदि दस्तावेज अपलोड करते समय कोई त्रुटि पाई जाती है तो ऐसे विद्यार्थियों को अपने मूल प्रमाण पत्रों के साथ विश्वविद्यालय के यूटीडी सहायता केंद्र पर उपस्थित होकर दस्तावेजों का सत्यापन कराना होगा।

अंतिम तिथि 23 मई

स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए पंजीयन की अंतिम तिथि 23 मई 2025 तथा स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर के लिए 25 मई 2025 निर्धारित की गई है। स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए सीट आवंटन पत्र 28 मई को जारी किए जाएंगे और चयनित विद्यार्थियों को 28 से 31 मई तक प्रवेश शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के लिए सीट आवंटन पत्र 30 मई को जारी होंगे और शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 2 जून 2025 है। शुल्क का भुगतान निर्धारित समयावधि में न करने पर सीट आवंटन स्वतः निरस्त कर दिया जाएगा।
जो छात्र प्रथम चरण में प्रवेश से वंचित रह जाते हैं, उनके लिए द्वितीय चरण की प्रवेश प्रक्रिया स्नातक कक्षाओं के लिए 2 जून और स्नातकोत्तर कक्षाओं के लिए 3 जून से प्रारंभ होगी। प्रवेश प्रक्रिया से संबंधित अधिक जानकारी के लिए विद्यार्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर संपर्क कर सकते हैं।

Hindi News / News Bulletin / महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया आज से होगी प्रारंभ

ट्रेंडिंग वीडियो