scriptमंदिर लौटते समय पुजारी पर टूट पड़े 10 हमलावर, बाल खींचकर मारे लात-घूंसे, CCTV वीडियो वायरल | narsingh temple pujari beaten by goons cctv video viral chhatarpur mp news | Patrika News
छतरपुर

मंदिर लौटते समय पुजारी पर टूट पड़े 10 हमलावर, बाल खींचकर मारे लात-घूंसे, CCTV वीडियो वायरल

MP News: मध्य प्रदेश के छतरपुर में एक मंदिर के पुजारी के साथ हैवानियत का सीसीटीवी वीडियो वायरल हो गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

छतरपुरAug 10, 2025 / 03:36 pm

Akash Dewani

narsingh temple pujari beaten by goons cctv video viral chhatarpur mp news

narsingh temple pujari beaten by goons cctv video viral chhatarpur mp news
(Patrika.com)

CCTV video viral: छतरपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित नरसिंह मंदिर (Narsingh temple) में 2 अगस्त को हुई पुजारी की पिटाई का सीसीटीवी वीडियो सामने आने के बाद मामला गरमा गया है। फुटेज में साफ दिख रहा है कि मंदिर के पुजारी अभिषेक तिवारी को आरोपियों ने बाल पकड़कर बाहर घसीटा और लात-घूंसों से बेरहमी से पीटा।

ये है पूरा मामला

पीड़ित पुजारी ने बताया कि दूध लेकर मंदिर लौटते समय उन्हें फोन पर गालियां दी गई। इसके बाद आरोपी मंदिर में घुस आए और उन्हें बाहर ले जाकर मारपीट की। इस दौरान करीब 10 लोग शामिल थे, जिनमें सत्यम, अरुण और छोटू भी थे। हमले में पुजारी के सिर और पेट में चोटें आईं और वह करीब 10 मिनट तक बेहोश रहे। (mp news)

पुलिस ने दर्ज किया मामला

थाना प्रभारी वाल्मीकि चौबे के अनुसार घटना के बाद पहले शिकायत और फिर राजीनामा हुआ था। हालांकि, वीडियो वायरल होने के बाद आरोपियों पर कार्रवाई की गई। प्रारंभिक जांच में पता चला कि विवाद पुजारी के बड़े भाई से जुड़ा था, जिनका मानसिक संतुलन ठीक नहीं है। जब आरोपी भाई को नहीं मार सके, तो उन्होंने पुजारी को निशाना बनाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच की है। (mp news)

Hindi News / Chhatarpur / मंदिर लौटते समय पुजारी पर टूट पड़े 10 हमलावर, बाल खींचकर मारे लात-घूंसे, CCTV वीडियो वायरल

ट्रेंडिंग वीडियो