रिश्वतखोर जनपद क्लर्क..
राहुल लोधी नाम के युवक की शिकायत पर छतरपुर जिल की बड़ामलहरा जनपद पंचायत कार्यालय में पदस्थ लिपिक मुकेश वर्मा को सागर लोकायुक्त की टीम ने पकड़ा है। शिकायतकर्ता राहुल के मुताबिक उसने संबल योजना की राशि के लिए आवेदन किया था। संबल योजना की राशि 2 लाख रूपये दिलाने के एवज में लिपिक मुकेश वर्मा ने उससे 20 हजार रूपये रिश्वत की मांग की और रिश्वत न दिए जाने पर उसके आवेदन को अटका रखा था।
सागर लोकायुक्त की कार्रवाई
फरियादी राहुल लोधी ने रिश्वतखोर क्लर्क मुकेश वर्मा की शिकायत लोकायुक्त कार्यालय सागर में की। लोकायुक्त टीम ने शिकायत की जांच की और शिकायत सही पाए जाने पर रिश्वत की पहली किश्त के 10 हजार रूपये देने के लिए फरियादी को रिश्वतखोर क्लर्क मुकेश वर्मा के पास भेजा। जैसे ही दफ्तर में मुकेश ने रिश्वत के रूपये लिए तो सादे कपड़ों में मौजूद लोकायुक्त की टीम ने उसे वहीं पर रंगेहथों धरदबोचा।