यूएस-जापान ट्रेड डील से भारत के लिए भी टैरिफ में राहत के मौके खुले हैं।
अमेरिका ने जापान से आने वाले प्रमुख उत्पादों पर आयात शुल्क (टैरिफ) को 25% से घटाकर 15% कर दिया है। यह फैसला अमरीका-जापान के बीच बढ़ते रणनीतिक और आर्थिक सहयोग का संकेत है, लेकिन इसका प्रभाव भारत जैसे उभरते आर्थिक साझेदारों पर भी पड़ेगा। अमरीका- जापान ट्रेड डील से भारत से अमरीका को निर्यात किए जाने वाले कई उत्पाद जैसे ऑटो पार्ट्स, इलेक्ट्रॉनिक्स और मशीनरी अब जापान से मुकाबले में पिछड़ सकते हैं। यानी जापानी उत्पाद अब कम टैरिफ के कारण सस्ते होंगे, जिससे अमरीकी बाजार में भारत की हिस्सेदारी प्रभावित हो सकती है। हालांकि, इस समझौते के कारण अब भारत भी अमेरिका के साथ प्रस्तावित व्यापार समझौते में 15% से कम टैरिफ की उम्मीद कर रहा है। भारत का जोर टैरिफ को 10% या इससे कम रखने पर है।
अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को कहा, हमने जापान के साथ एक बेहद बड़ा समझौता किया है। संभवतः अब तक का सबसे बड़ा । मेरी पहल पर जापान अमरीका में 550 अरब डॉलर का निवेश करेगा, जिससे अमेरिका को 90% मुनाफा मिलेगा। यह डील लाखों नौकरियां पैदा करेगी। जापान अब अपने बाजार को व्यापार के लिए खोलेगा, जिसमें कारें, ट्रक, चावल और कुछ अन्य कृषि उत्पाद भी शामिल होंगे। साथ ही जापान अमरीका को 15% का पारस्परिक टैरिफ भी देगा।
भारत के लिए क्या हैं संकेत?
जीटीआरआई के अनुसार, अमेरिका चीन पर निर्भरता घटाने के लिए जापान को प्राथमिकता दे सकता है। ऐसे में भारत भी वैकल्पिक मैन्युफैक्चरिंग हब के रूप में खुद को आगे कर सकता है। भारत के लिए यह मौका है कि वह जापान से सीखते हुए संतुलित समझौता करे और इंडोनेशिया की तरह दबाव में आकर एकतरफा शर्तें स्वीकार न करे। वहीं, केयर एज रेटिंग्स के अनुसार, अमरीका-जापान के बीच टैरिफ कटौती केवल व्यापारिक लाभ का मामला नहीं है, बल्कि वैश्विक शक्ति संतुलन और रणनीतिक साझेदारी का प्रतीक भी है। भारत को इससे संदेश मिलता है कि केवल रणनीतिक दोस्ती से काम नहीं चलेगा, व्यापारिक मोर्चे पर भी आक्रामक नीति अपनानी होगी।
ऑटो स्टॉक्स में आई तेजी
अमेरिका जापान के ऑटो सेक्टर पर भी टैरिफ घटाकर 15% कर सकता है। इस घोषणा के बाद बुधवार को जापानी वाहन कंपनियों के शेयरों में तेजी आई थी। टोयोटा मोटर्स के शेयरों में 11% से अधिक की उछाल आई। वहीं, जापान का सेंसेक्स 540 अंक चढ़ा। गुरुवार को भारत में भी ऑटो शेयर बढ़त के साथ ट्रेड कर रहे हैं। शुरुआती कारोबार में निफ्टी ऑटो इंडेक्स 0.52 फीसदी की उछाल के साथ ट्रेड करता दिखा।
Hindi News / Business / US-Japan Trade Deal से भारत के लिए बनेंगे मौके या होगा नुकसान? जानिए क्या मिल रहे संकेत