scriptAnant Ambani को Reliance में कितनी मिलेगी सैलरी, कौन-कौन से भत्ते होंगे और कैसे होगा इंक्रीमेंट? | How much salary will Anant Ambani get for the post of Executive Director in Reliance | Patrika News
कारोबार

Anant Ambani को Reliance में कितनी मिलेगी सैलरी, कौन-कौन से भत्ते होंगे और कैसे होगा इंक्रीमेंट?

Anant Ambani Salary: अनंत अंबानी को हाल ही में रिलायंस इंडस्ट्रीज का एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर बनाया गया है। एक स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार उन्हें इस पद के लिए 10 से 20 करोड़ रुपये मिलेंगे।

भारतJun 30, 2025 / 12:41 pm

Pawan Jayaswal

Anant Ambani Salary

अनंत अंबानी को रिलायंस इंडस्ट्रीज के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर पद के लिए सैलरी के साथ कई भत्ते भी मिलेंगे।

अनंत अंबानी को कौन नहीं जानता। वे भारत के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी के छोटे बेटे हैं। मई महीने में अनंत अंबानी को रिलायंस इंडस्ट्रीज का एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर बनाया गया था। क्या आप जानते हैं कि उन्हें इस पद के लिए कितनी सैलरी मिलेगी? एक स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, अनंत अंबानी को इस पद के लिए रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड से 10 से 20 करोड़ रुपये के बीच सालाना पैकेज मिलेगा।

10 से 20 करोड़ रुपये का सालाना पैकेज

स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा गया, ‘सैलरी, अनुलाभ और भत्ते 10 से 20 करोड़ रुपये सालाना की रेंज में होंगे। सालाना इंक्रीमेंट HRNR (एचआर, नॉमिनेशन और रिम्यूनेरेशन कमेटी) द्वारा तय होगा।’ इसमें आगे कहा गया, ‘अनुलाभ और भत्तों में एकोमोडेशन (फर्निश्ड/नॉन फर्निश्ड) या हाउस रेंट अलाउंसेज, हाउस मेंटेनेंस अलाउंस भी शामिल होंगे। इसके अलावा गैस, इलेक्ट्रिसिटी, पानी, फर्निशिंग और रिपेयर्स के खर्चों को रीइंबर्समेंट करा सकेंगे। साथ ही डिपेंडेंट्स सहित स्वयं और फैमिली के लिए लीव ट्रैवल कंसेशन भी मिलेगा।’

कंपनी के मुनाफे के आधार पर भी मिलेगा पैसा

इस नोटिस के अनुसार, अनंत अंबानी को बिजनेस ट्रिप के दौरान अपनी पत्नी व सहायकों के साथ ट्रैवल करने और रहने का खर्च भी मिलेगा। सैलरी, अनुलाभ और भत्तों के अलावा अनंत अंबानी को कंपनी के शुद्ध मुनाफे के आधार पर भी पैसा मिलेगा। यह पैसा HRNR कमेटी द्वारा तय किया जाएगा।

पहले नहीं मिलती थी सैलरी

ईशा अंबानी और आकाश अंबानी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के बोर्ड में नॉन-एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर्स हैं। साल 2023 में मुकेश अंबानी ने अपने तीनों बच्चों को आरआईएल बोर्ड में नॉन-एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर के रूप में शामिल किया था। उस समय इन्हें कोई सैलरी नहीं मिलती थी। इन्हें सिर्फ बैठक में शामिल होने के 4 लाख रुपये मिलते थे। अनंत अंबानी अब एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर बन गए हैं, तो उन्हें पूरा वेतन मिलेगा। अनंत अंबानी को ऑयल टू केमिकल, न्यू एनर्जी, स्पेशियलिटी पॉलिएस्टर और गीगाफैक्ट्रीज जैसे प्रोजेक्ट्स की जिम्मेदारी दी गई है। रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर सोमवार सुबह मामूली गिरावट (-0.14%) के साथ 1514 रुपये पर ट्रेड करता दिखाई दिया।

Hindi News / Business / Anant Ambani को Reliance में कितनी मिलेगी सैलरी, कौन-कौन से भत्ते होंगे और कैसे होगा इंक्रीमेंट?

ट्रेंडिंग वीडियो