scriptHighest Interest Rate on RD: 5 साल में 5 लाख रुपये पाने के लिए आरडी में हर महीने कितना करना होगा निवेश? समझें कैलकुलेशन | Get 5 lakh rupees from RD in 5 years Which bank giving highest interest rate | Patrika News
कारोबार

Highest Interest Rate on RD: 5 साल में 5 लाख रुपये पाने के लिए आरडी में हर महीने कितना करना होगा निवेश? समझें कैलकुलेशन

Highest Interest Rate on RD: पोस्ट ऑफिस सहित कई सारे बैंक अपने ग्राहकों को आरडी स्कीम ऑफर करते हैं। इसकी मैच्योरिटी अवधि 6 महीने से लेकर 10 साल तक होती है।

भारतJul 04, 2025 / 04:32 pm

Pawan Jayaswal

Highest Interest Rate on RD

पोस्ट ऑफिस समेत कई बैंक आरडी स्कीम ऑफर करते हैं।

RD Interest Rate: अगर आपके पास इन्वेस्टमेंट के लिए एकमुश्त पैसा नहीं है, तो आप हर महीने छोटी-छोटी रकम इन्वेस्ट कर सकते हैं। ऐसे में रिक्यूरिंग डिपॉजिट यानी आरडी एक अच्छा विकल्प है। आरडी में आप एक तय समय तक हर महीने कुछ पैसा जमा करते हैं। जब मैच्योरिटी अवधि पूरी हो जाती है, तो आपको ब्याज के साथ अपना पैसा वापस मिल जाता है। कई बैंक अपने ग्राहकों को आरडी ऑफर करते हैं। पोस्ट ऑफिस भी अपने ग्राहकों को आरडी ऑफर करता है। हालांकि, SIP के लोकप्रिय होने के बाद आरडी का आकर्षण थोड़ा कम हुआ है।

6 महीने से लेकर 10 साल तक की होती है RD

आप बैंक या पोस्ट ऑफिस में आरडी अकाउंट खुलवा सकते हैं। सब जगह आपको ब्याज दर और नियमों में कुछ फर्क मिलेगा। जैसे- बैंक 6 महीने से लेकर 10 साल तक की आरडी स्कीम ऑफर करते हैं। वहीं, पोस्ट ऑफिस की आरडी 5 साल में मैच्योर होती है। बैंक आरडी की ब्याज दर आमतौर पर उस अवधि की एफडी के करीब बराबर होती है। लेकिन पोस्ट ऑफिस की आरडी स्कीम में 6.7 फीसदी ब्याज दर मिलती है। आरडी में मैच्योरिटी अवधि आमतौर पर 6 महीने से लेकर 10 साल तक होती है। आरडी का ब्याज 3 महीने में कंपाउंड होता है। अगर आप मैच्योरिटी से पहले आरडी से पैसा निकालते हैं, तो आपको कम ब्याज मिलेगा।

RD पर कहां मिल रहा है सबसे अधिक ब्याज?

यस बैंक आरडी पर सबसे अधिक ब्याज दर ऑफर कर रहा है। यस बैंक सबसे अधिक ब्याज दर 36 महीने से लेकर 60 महीने से कम अवधि वाली आरडी पर सीनियर सिटीजंस को 7.85 फीसदी ऑफर कर रहा है। इस आरडी पर सामान्य नागरिकों को बैंक 7.10 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है। उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक 24 महीने की आरडी पर अपने ग्राहकों को 7.75 फीसदी की उच्च ब्याज दर ऑफर कर रहा है। पोस्ट ऑफिस भी आरडी पर अच्छी-खासी ब्याज दर ऑफर कर रहा है। यह 5 साल की आरडी पर 6.7 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है। आप चाहें तो 5 साल बाद आवेदन देकर आरडी को आगे 5 साल के लिए बढ़ा सकते हैं।
यह भी पढ़ें

Post Office की RD स्कीम से 5 साल में 10 लाख रुपये कैसे बनाएं, समझें कैलकुलेशन

5 साल की RD स्कीम में सामान्य नागरिकों को कितना मिल रहा ब्याज?

उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक 5 साल की आरडी स्कीम पर 7.20 फीसदी की उच्च ब्याज दर ऑफर कर रहा है।

यस बैंक 5 साल की आरडी पर 6.75 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है।
पोस्ट ऑफिस 5 साल की आरडी पर 6.7 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है।

एसबीआई 5 साल की आरडी पर 6.3 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है।

एचडीएफसी बैंक 5 साल की आरडी पर 6.4 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है।
आईसीआईसीआई बैंक 5 साल की आरडी पर 6.6 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है।

बैंक ऑफ बड़ौदा 5 साल की आरडी पर 6.4 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है।

पंजाब नेशनल बैंक 5 साल की आरडी पर 6.5 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है।
वित्तीय संस्थान5 साल की आरडी पर ब्याज दर
उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक7.20
यस बैंक6.75
पोस्ट ऑफिस6.7
एसबीआई6.3
एचडीएफसी बैंक6.4
आईसीआईसीआई बैंक6.6
बैंक ऑफ बड़ौदा6.4

5 साल में 5 लाख रुपये पाने के लिए हर महीने कितना जमा कराना होगा?

आप उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक की 5 साल की आरडी में हर महीने 7000 रुपये जमा करते हैं, तो मैच्योरिटी पर आपको 5,06,199 रुपये मिलेंगे। आप यस बैंक की 5 साल की आरडी में हर महीने 7000 रुपये जमा करते हैं, तो आपको मैच्योरिटी पर 5,00,221 रुपये मिलेंगे। इसके अलावा, आप एसबीआई की 5 साल की आरडी में 7100 रुपये जमा करते हैं, तो आपको मैच्योरिटी पर 5,01,389 रुपये मिलेंगे।

Hindi News / Business / Highest Interest Rate on RD: 5 साल में 5 लाख रुपये पाने के लिए आरडी में हर महीने कितना करना होगा निवेश? समझें कैलकुलेशन

ट्रेंडिंग वीडियो