scriptPost Office की इस स्कीम में Wife के साथ करें निवेश, हर महीने अकाउंट में आएगी 9,250 रुपये तक की रकम | Post Office monthly income Scheme Interest Maturity Amount and calculation | Patrika News
कारोबार

Post Office की इस स्कीम में Wife के साथ करें निवेश, हर महीने अकाउंट में आएगी 9,250 रुपये तक की रकम

Post Office MIS Scheme: पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम में निवेशक को हर महीने ब्याज का भुगतान होता है। यह स्कीम 5 साल में मैच्योर होती है। मैच्योरिटी के बाद निवेशक को निवेश के पूरे रुपये वापस मिल जाते हैं।

भारतJul 04, 2025 / 02:54 pm

Pawan Jayaswal

Post Office MIS Scheme

पोस्ट ऑफिस एमआईएस स्कीम में हर महीने ब्याज मिलता है।

Post Office MIS Scheme: भारतीय डाक अपने ग्राहकों को एमआईएस स्कीम ऑफर कर रहा है। एमआईएस यानी मंथली इनकम स्कीम। जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है, इस स्कीम में निवेशक को हर महीने इनकम मिलती है। आपको एक बार निवेश करना होता है। इसके बाद पांच साल तक आपको हर महीने एक फिक्स रकम मिलती रहेगी। सरकार हर तीन महीने में इस स्कीम पर ब्याज दर तय करती है। अगर आप इस स्कीम में जॉइंट अकाउंट खुलवाते हैं, तो 5 साल तक हर महीने अधिकतम 9,250 रुपये आपको ब्याज के रूप में मिलते हैं। मैच्योरिटी पूरी होने पर जमा की गई रकम वापस भी मिल जाती है। आइए इस स्कीम के बारे में विस्तार से जानते हैं।

कौन खुलवा सकता है खाता?

पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम में कोई भी भारतीय नागरिक खाता खुलवा सकता है। आप इसमें सिंगल अकाउंट खुलवा सकते हैं। तीन एडल्ट्स मिलकर जॉइंट अकाउंट खुलवा सकते हैं। नाबालिग की तरफ से पेरेंट्स अकाउंट खुलवा सकते हैं। 10 साल की उम्र का नाबालिग भी खाता खुलवा सकता है।

कितने रुपये करने होंगे जमा?

पोस्ट ऑफिस एमआईएस अकाउंट में सिर्फ एक बार ही पैसा जमा करना होता है। न्यूनतम 1000 रुपये से यह अकाउंट खुलवाया जा सकता है। इस स्कीम में सिंगल अकाउंट के अंदर अधिकतम 9 लाख रुपये जमा कराए जा सकते हैं। वहीं, जॉइंट अकाउंट में अधिकतम 15 लाख रुपये जमा कराए जा सकते हैं।

कितनी है ब्याज दर?

पोस्ट ऑफिस एमआईएस स्कीम में इस समय 7.40 प्रतिशत की सालाना ब्याज दर मिल रही है। अगर हर महीने मिलने वाला ब्याज खाताधारक द्वारा क्लेम नहीं किया जाता है, तो इस ब्याज पर कोई अतिरिक्त ब्याज नहीं मिलेगा। ब्याज ऑटो क्रेडिट सुविधा के माध्यम से पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट या जमाकर्ता के बैंक खाते में ईसीएस के जरिए आएगा।
यह भी पढ़ें

Post Office की RD स्कीम से 5 साल में 10 लाख रुपये कैसे बनाएं, समझें कैलकुलेशन

मैच्योरिटी

पोस्ट ऑफिस एमआईएस अकाउंट 5 साल बाद बंद हो जाता है। अकाउंट खुलवाने के एक साल बाद अगर निवेशक चाहे तो अपना पैसा निकाल सकता है और अकाउंट को बंद कर सकता है। अगर अकाउंट को 3 साल या उससे पहले बंद कराया जाता है, तो उस अकाउंट से जमा के 2 फीसदी के बराबर रकम काट ली जाएगी और शेष राशि वापस दे दी जाएगी। अगर अकाउंट 3 साल बाद और 5 साल से पहले बंद किया जाता है, तो जमा के 1 फीसदी के बराबर रकम काट ली जाएगी। 5 साल में अकाउंट के मैच्योर होने के बाद निवेश की गई पूरी रकम ग्राहक के खाते में वापस भेज दी जाती है।

हर महीने मिलेंगे 9,250 रुपये

पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम में आप और आपकी वाइफ दोनों मिलकर जॉइंट अकाउंट खुलवा सकते हैं। इस तरह आप इस अकाउंट में अधिकतम एकमुश्त 15 लाख रुपये जमा करा सकते हैं। इस निवेश में आपको 5 साल तक हर महीने 9,250 रुपये मिलेंगे। 5 साल बाद आपको आपके 15 लाख रुपये भी वापस मिल जाएंगे।

Hindi News / Business / Post Office की इस स्कीम में Wife के साथ करें निवेश, हर महीने अकाउंट में आएगी 9,250 रुपये तक की रकम

ट्रेंडिंग वीडियो