scriptइन सरकारी कर्मचारियों के लिए बुरी खबर, नहीं हुआ इस भत्ते में कोई बदलाव | Patrika News
कारोबार

इन सरकारी कर्मचारियों के लिए बुरी खबर, नहीं हुआ इस भत्ते में कोई बदलाव

Dearness Allowance news : बैंकरों का अप्रैल, मई और जून 2025 के उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (Consumer Price Index) का औसत 9480 रहा।

भारतAug 04, 2025 / 06:10 pm

Ashish Deep

Currency Note Shortage

Indian Bank Association ने बैंकरों का महंगाई भत्ता नहीं बढ़ाया है। (फोटो क्रेडिट : Free Pic)

Dearness Allowance news : सरकारी बैंकों के कर्मचारियों के लिए बुरी खबर है। उनके महंगाई भत्ते में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है। भारतीय बैंक संघ (Indian Banks’ Association) ने अगस्त, सितंबर और अक्टूबर 2025 के लिए बैंक कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) को लेकर आदेश जारी किया है। नए आदेश के अनुसार, इस अवधि के लिए कर्मचारियों को 54.74% की दर से डीए मिलेगा। यह दर 11वें वेतन समझौते और 8वें संयुक्त नोट के तहत तय की गई है।

Consumer Price Index का औसत 9480 रहा

IBA की ओर से जारी सर्कुलर में साफ किया गया है कि अप्रैल, मई और जून 2025 के उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (Consumer Price Index) का औसत 9480 रहा। पिछली तिमाही का औसत भी 9480 था, इसलिए डीए की दर में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यह आंकड़ा 1960 के बेस ईयर के मुताबिक तय किया गया है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक :

तीन महीनों के सीपीआई के आंकड़े

अप्रैल 2025 का CPI: 9433.49
मई 2025 का CPI: 9466.36
जून 2025 का CPI: 9532.10
तीनों महीनों का औसत CPI: 9480
यह CPI 782 स्लैब्स (slabs) के बराबर है और पिछले तिमाही की संख्या भी 782 स्लैब्स थी।
इसका सीधा असर यह होगा कि अगस्त से अक्टूबर 2025 तक बैंक कर्मचारियों को मिलने वाला महंगाई भत्ता 54.74% पर स्थिर रहेगा।

आने वाले महीनों में बढ़ोतरी संभव

आईबीए ने यह भी निर्देश दिया है कि डीए की गणना करते समय दशमलव के तीसरे अंक के बाद की संख्याओं को नजरअंदाज किया जाए। अभी महंगाई भत्ता नहीं बढ़ा है लेकिन आने वाली तिमाही में CPI के आधार पर महंगाई भत्ते में बदलाव संभव है। यह आदेश उन सभी सदस्य बैंकों पर लागू होगा, जिन्होंने अब तक 12वां वेतन समझौता या 8वां संयुक्त नोट लागू नहीं किया है।

Hindi News / Business / इन सरकारी कर्मचारियों के लिए बुरी खबर, नहीं हुआ इस भत्ते में कोई बदलाव

ट्रेंडिंग वीडियो