Consumer Price Index का औसत 9480 रहा
IBA की ओर से जारी सर्कुलर में साफ किया गया है कि अप्रैल, मई और जून 2025 के उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (Consumer Price Index) का औसत 9480 रहा। पिछली तिमाही का औसत भी 9480 था, इसलिए डीए की दर में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यह आंकड़ा 1960 के बेस ईयर के मुताबिक तय किया गया है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक :तीन महीनों के सीपीआई के आंकड़े
अप्रैल 2025 का CPI: 9433.49मई 2025 का CPI: 9466.36
जून 2025 का CPI: 9532.10
तीनों महीनों का औसत CPI: 9480
यह CPI 782 स्लैब्स (slabs) के बराबर है और पिछले तिमाही की संख्या भी 782 स्लैब्स थी।