scriptशादी की खुशियां मातम में बदलीं, बूंदी में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से 5 लोगों की मौत, 25 से ज्यादा घायल | Road accident in Bundi 5 people died more than 25 injured due to tractor-trolley overturning | Patrika News
बूंदी

शादी की खुशियां मातम में बदलीं, बूंदी में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से 5 लोगों की मौत, 25 से ज्यादा घायल

Bundi Road Accident: बूंदी जिले में गुरुवार को एक दर्दनाक हादसे ने शादी की खुशियों को मातम में बदल दिया। तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे 5 लोगों की मौत हो गई।

बूंदीMay 08, 2025 / 02:56 pm

Nirmal Pareek

Bundi Road Accident: राजस्थान के बूंदी जिले में गुरुवार को एक दर्दनाक हादसे ने शादी की खुशियों को मातम में बदल दिया। लाखेरी रोड पर एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें सवार लोग माटूंदा में एक सामाजिक सम्मेलन में जा रहे थे। हादसे में अब तक मां-बेटी सहित 5 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 25 से अधिक लोग घायल हो गए हैं।

संबंधित खबरें

प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी लोग चौतारा का खेड़ा गांव से माटूंदा सम्मेलन में शामिल होने जा रहे थे। रास्ते में अचानक एक बाइक सामने आ गई, जिसे बचाने के प्रयास में ट्रैक्टर-ट्रॉली असंतुलित होकर पलट गई। हादसा इतना भीषण था कि एक बालिका और तीन महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य ने अस्पताल में दम तोड़ा।

कोटा रेफर किए गए मरीज

घायलों को सबसे पहले खट्टकड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल मरीजों को बूंदी जिला अस्पताल रेफर किया गया। इनमें से दो घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें कोटा मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया है।
घटना की सूचना मिलते ही जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा और पुलिस अधीक्षक राजेंद्र मीणा बूंदी अस्पताल पहुंचे और हालात का जायजा लिया। घायलों की हर संभव सहायता के लिए अस्पताल प्रशासन को निर्देश दिए गए। थानाधिकारी राजाराम जाट भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से राहत एवं बचाव कार्य शुरू कराया।

सीएम भजनलाल ने जताई संवेदना

इस हादसे को लेकर राजस्थान के सीएम भजनलाल ने संवदेनाएं जताते हुए लिखा कि बूंदी में भीषण सड़क दुर्घटना में जनहानि एवं कई नागरिकों के घायल होने का समाचार सुनकर मन दुखी है। जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों का समुचित चिकित्सीय उपचार सुनिश्चित करने हेतु निर्देश दिए गए हैं। प्रभु श्रीराम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान व घायलों को अति शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें। ॐ शांति!

स्थानीय लोगों ने दिखाई संवेदनशीलता

हादसे के तुरंत बाद स्थानीय ग्रामीणों ने मदद का हाथ बढ़ाया और घायलों को अस्पताल पहुंचाने में प्रशासन के साथ पूरा सहयोग किया। कई लोगों ने अपने निजी वाहनों से भी घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

Hindi News / Bundi / शादी की खुशियां मातम में बदलीं, बूंदी में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से 5 लोगों की मौत, 25 से ज्यादा घायल

ट्रेंडिंग वीडियो