देई थाना क्षेत्र में रविवार को बांसी कालानला मार्ग व मुण्डली सादेड़ा मार्ग पर किसानों ने पानी की निकासी करवाने की मांग को लेकर जाम लगा दिया था। घटना की सूचना पर दोनों ग्राम पंचायत के सरपंच व हल्का पटवारी मौके पर पहुंचे, तो पानी की समस्या को लेकर किसानों में आक्रोश नजर आया।
बूंदी•Jul 21, 2025 / 12:26 pm•
Narendra Agarwal
भण्डेड़ा. क्षेत्र में मुण्डली-सादेड़ा मार्ग पर लगाया जाम।
Hindi News / Bundi / पानी की निकासी करवाने की मांग को लेकर किसानों ने लगाया जाम