इस पुलिया से अब बड़े वाहन निकलना बंद हो गए हैं। नमाना बरूंधन मार्ग पर नदी पर बनी पुलिया रविवार रात को पानी में डूब गई थी, जिसका पानी सोमवार शाम तक नहीं उतरा। पानी उतरने के बाद जैसे ही मंगलवार सुबह पुलिया पर आवागमन शुरू हुआ, पुलिया का एक हिस्सा पूरी तरह टूटा हुआ था पुलिया के पीलर सहित एक हिस्सा उखड़ गया है। पुलिया से अब बड़े वाहन निकलना बंद हो गए हैं। टू व्हीलर व चार पहिया वाहन ही पुलिया से निकल रहे हैं। जानकारी अनुसार करीब 2 वर्ष पहले पुलिया की मरम्मत हुई थी, जिस जगह मरम्मत हुई थी उसी जगह से पुलिया टूटी है।