थानाधिकारी अजीत बागडोलिया ने बताया कि कोटा से बरूंधन गांव में समारोह में मोटरसाइकिल से जाते समय पेट्रोल पंप के लाबा पीपल गांव के समीप अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। दुर्घटना में बाइक पर सवार बरूंधन निवासी शुभम पुत्र सुरेश प्रजापत व संजय चौरसिया पुत्र सत्यनारायण घायल हो गए। दोनों को घायल अवस्था में एबुलेंस से कोटा अस्पताल ले जाया गया। जहां शुभम प्रजापत की हुई मौत। घायल संजय चौरसिया का चल रहा उपचार चल रहा है।
इकलौते पुत्र था
दुर्घटना में मृतक अपने पिता का एकलौता पुत्र है, जो कोटा में रहकर अपने परिवार का पालन पोषण करता था। इस दुर्घटना से गांव में शोक की लहर छा गई है। जानकारी मिलते ही गांव के लोग कोटा अस्पताल में पहुंचे हैं। वहीं पुलिस को जानकारी मिलते ही कोटा अस्पताल पहुंचकर कार्रवाई में जुटी है।