उपजिला चिकित्सालय का निर्माण करवा रही कम्पनी के अभियंता का कहना है कि भवन का आठ करोड़ का एक चौथाई कार्य हो चुका है। कार्य प्रगति पर है। बीच मे कोई गतिरोध नहीं आया तो विभाग की शर्तों के अनुसार 30 सितम्बर तक कार्य पूरा हो जाएगा।
मुख्यमंत्री की वित्तीय वर्ष 2022 की बजट घोषणा में नैनवां में उपजिला चिकित्सालय की घोषणा के बाद नैनवां में एनएच 148डी पर उपजिला चिकित्सालय के निर्माण के लिए 10 मई 2022 को हाइवे पर हनुवंतपुरा मोड़ पर खसरा संख्या 954 व 955 में 30 बीघा भूमि का आवंटन की गई थी। चिकित्सालय के लिए 41 करोड़ की राशि स्वीकृत की थी, जिसमे 28 करोड़ 47 लाख रुपए भवन निर्माण व शेष राशि से चिकित्सा सुविधा उपकरण व अन्य पर खर्च होना था। उपजिला चिकित्सालय के निर्माण से उपखण्ड कर 190 गांवों सहित समीपवर्ती टोंक जिले के उनियारा, नगरफोर्ट, दूनी तहसीलों के भी पचास से अधिक गांवों के लोगों को भी उच्च स्तरीय चिकित्सा सुविधा मिलने लगेगी।