scriptऐसी खौफनाक फिल्म जो केवल 25 सिनेमाघरों में लगी थी, देखने के बाद हफ्तों तक सो नहीं पाए लोग | Patrika News
बॉलीवुड

ऐसी खौफनाक फिल्म जो केवल 25 सिनेमाघरों में लगी थी, देखने के बाद हफ्तों तक सो नहीं पाए लोग

Horror Movies: आप अगर हॉरर फिल्मों के शौकीन हैं, तो आपको ‘द एक्सॉर्सिस्ट’ जरुर देखनी चाहिए। क्योंकी ये फिल्म आपके लिए सस्पेंस और डर दोनो में बराबर एंटरटेनमेंट देने वाला है।

मुंबईJul 13, 2025 / 02:47 pm

Shiwani Mishra

ऐसी खौफनाक फिल्म जो केवल 25 सिनेमाघरों में लगी थी, देखने के बाद हफ्तों तक सो नहीं पाए लोग

(फोटो सोर्स: The Exorcist X)

The Exorcist: अगर आप हॉरर फिल्मों के शौकीन हैं, तो एक बात तय है-डर का असली मजा तब आता है जब माहौल पूरी तरह शांत हो और लाइटें बंद हों और चारों ओर सन्नाटा हो। ऐसे माहौल में जब स्क्रीन पर कोई डरावना चेहरा अचानक उभरता है, तो दिल की धड़कनें खुद-ब-खुद तेज हो जाती हैं। बता दें कि आज की फिल्मों में हॉरर के साथ अक्सर कॉमेडी का तड़का भी लगाया जाता है। जिससे असली खौफ कहीं खो जाता है।
लेकिन एक दौर था जब हॉरर फिल्मों में सस्पेंस और डर की इतनी पकड़ होती थी कि वो दिमाग से निकल ही नहीं पाता था। इन्हीं फिल्मों में एक नाम ऐसा है जिसे आज भी दुनिया की सबसे डरावनी फिल्म कहा जाता है ‘द एक्सॉर्सिस्ट’ और जब ये पर्दे पर उतरा डर का असली चेहरा 1973 में रिलीज हुई ‘द एक्सॉर्सिस्ट’ को हॉरर फिल्मों की दुनिया की सबसे डरावनी फिल्म है।

ऐसी खौफनाक फिल्म जो केवल 25 सिनेमाघरों में लगी थी

ये फिल्म अमेरिकी लेखक विलियम पीटर ब्लैटी के नॉवेल पर आधारित थी। जिसमें एक बच्ची पर भूत-प्रेत के साये की कहानी को बेहद डरावने अंदाज में दिखाया गया। कहानी एक एक्ट्रेस और उसकी बेटी के इर्द-गिर्द घूमती है। जहां बच्ची पर एक दुष्ट आत्मा का कब्जा हो जाता है और जब डॉक्टर्स भी हार मान लेते हैं। तो उसकी मां एक पादरी की मदद लेती है और फिर आत्मा को निकालने का संघर्ष शुरू होता है। साथ ही फिल्म के कई सीन इतने डरावने थे कि दर्शकों को थिएटर में ही बेहोश होते देखा गया। इसके साथ ही फिल्म के कई दृश्यों को देखने के बाद लोग मानसिक रूप से परेशान हो गए थे। कई देशों में इस फिल्म पर बैन लगा दिया गया। जबकि कुछ जगहों पर इसकी स्क्रीनिंग के दौरान मेडिकल टीम तैनात करनी पड़ी थी।

देखने के बाद हफ्तों तक सो नहीं पाए लोग

बता दें कि इस फिल्म की इतनी डरावनी होने के बावजूद ‘द एक्सॉर्सिस्ट’ ने कमाई के मामले में भी इतिहास रच दिया। करीब 105 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने दुनिया भर में 3,800 करोड़ रुपये से भी ज्यादा की कमाई की। उस दौर में ये आंकड़े किसी चमत्कार से कम नहीं थे। आज भी कायम है इसका खौफ ‘द एक्सॉर्सिस्ट’ सिर्फ एक फिल्म नहीं बल्कि एक ऐसा अनुभव है जो देखने के बाद लंबे समय तक दिलो-दिमाग पर छाया रहता है। अगर आप इसे आज देखना चाहें तो ये अमेज़न प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / ऐसी खौफनाक फिल्म जो केवल 25 सिनेमाघरों में लगी थी, देखने के बाद हफ्तों तक सो नहीं पाए लोग

ट्रेंडिंग वीडियो