तमिल अभिनेता विशाल ने सोशल मीडिया पर इस दुखद खबर को शेयर किया। उन्होंने लिखा कि यह मानना बहुत मुश्किल है कि राजू अब हमारे बीच नहीं हैं। वह आज सुबह एक स्टंट सीन कर रहे थे, उसी दौरान उनकी जान चली गई।
विशाल ने बताया कि वह राजू को कई सालों से जानते थे और उनकी कई फिल्मों में उन्होंने बेहद खतरनाक स्टंट किए हैं। यह घटना पूरी इंडस्ट्री के लिए एक बड़ा झटका है।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
उन्होंने अपनी पोस्ट में आगे लिखा, “मेरी तरफ से गहरी संवेदनाएं। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे। इस दुख की घड़ी में भगवान उनके परिवार को सहने की ताकत दे। मैं उनके परिवार के लिए हमेशा मदद के लिए खड़ा रहूंगा, क्योंकि हम दोनों एक ही फिल्म इंडस्ट्री से हैं और राजू ने कई फिल्मों में अपना अहम योगदान दिया है। दिल से और अपना फर्ज समझते हुए मैं उनका साथ दूंगा। भगवान उनका भला करें।” सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो उस दुखद घटना से कुछ मिनट पहले का है। वीडियो में दिवंगत राजू को तेज रफ्तार में गाड़ी चलाते हुए देखा जा सकता है; इस दौरान गाड़ी पलट जाती है, जिसके बाद क्रू मेंबर तेजी से दौड़ते हुए गाड़ी के पास पहुंचते हैं और राजू को बाहर निकालते हैं।
डॉक्टरों ने किया मृत घोषित
खबरों के मुताबिक, स्टंटमैन एस.एम. राजू को शूटिंग के दौरान सीने में तेज दर्द हुआ। तुरंत उन्हें नागपट्टिनम के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मशहूर स्टंट कोरियोग्राफर सिल्वा ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर राजू को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने लिखा, “हमारे शानदार कार स्टंट आर्टिस्ट एस.एम. राजू आज एक सीन के दौरान दुनिया छोड़ गए। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे। उन्हें हमारी स्टंट यूनियन और पूरी फिल्म इंडस्ट्री हमेशा याद रखेगी।”
फिल्म ‘वेटुवन’ के एक्टर आर्या और डायरेक्टर पा. रंजीत ने अब तक इस हादसे पर कोई बयान नहीं दिया है।