scriptअश्लील फोटोशूट- Bollywood एक्ट्रेस के शरीर पर नहीं थे कपड़े, बदन पर लिपटा हुआ था अजगर सांप, देखें तस्वीर | obscene photoshoot Madhu Sapre was criticized, she was not wearing any clothes | Patrika News
बॉलीवुड

अश्लील फोटोशूट- Bollywood एक्ट्रेस के शरीर पर नहीं थे कपड़े, बदन पर लिपटा हुआ था अजगर सांप, देखें तस्वीर

अश्लील फोटोशूट- सिर्फ एक ऐड ने सुपरमॉडल की पूरी जिंदगी बदल दी। उन पर समाज में अश्लीलता फैलाने का आरोप भी लगा। इसके लिए उन्हें 14 साल तक कानूनी लड़ाई भी लड़नी पड़ी।

मुंबईJul 13, 2025 / 06:46 pm

Saurabh Mall

Madhu Sapre

सुपर मॉडल और एक्ट्रेस मधु सप्रे की तस्वीर (फोटो सोर्स: एक्ट्रेस इंस्टाग्राम स्क्रीनशॉट)

अश्लील फोटोशूट- मधु सप्रे 1990 के दशक की जानी-मानी मॉडल थीं। अपनी खूबसूरती, अलग अंदाज और आत्मविश्वास की वजह से उन्होंने मॉडलिंग की दुनिया में खास पहचान बनाई। साल 1992 में वह मिस इंडिया बनीं और मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व किया, जहां उन्होंने दूसरी रनर-अप का खिताब जीता।
जब उनका करियर तेजी से आगे बढ़ रहा था, तभी एक विज्ञापन को लेकर उनका नाम विवादों में आ गया। इस विवाद का असर न सिर्फ उनके करियर पर पड़ा, बल्कि उनकी निजी जिंदगी भी इससे काफी प्रभावित हुई।

बोल्ड फोटोशूट पड़ा महंगा

मधु सप्रे का नाम सबसे ज्यादा उस समय सुर्खियों में आया, जब उन्होंने अपने उस समय के अपने बॉयफ्रेंड और मशहूर मॉडल मिलिंद सोमन के साथ जूते की कंपनी फीनिक्स के लिए एक बोल्ड फोटोशूट किया। इस विज्ञापन में दोनों के शरीर पर एक अजगर सांप लिपटा हुआ था और उन्होंने सिर्फ उस कंपनी के जूते पहने हुए थे। इस विज्ञापन ने उस वक्त बड़ा विवाद खड़ा किया था, क्योंकि उस समय भारत में इस तरह के फोटोशूट को समाज और मीडिया दोनों ही गलत समझते थे। कई लोगों ने इसे अश्लीलता फोटोशूट (Obscene Photoshoot) करार दिया।
यह विवाद इतना बढ़ा कि मुंबई पुलिस ने उनके खिलाफ अश्लीलता फैलाने का केस दर्ज कर लिया। यह मामला लगभग चौदह साल तक कोर्ट में चला। इस दौरान मधु और मिलिंद दोनों को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा, लेकिन आखिरकार कोर्ट ने उन्हें बरी कर दिया। कोर्ट के इस फैसले ने भारत में ग्लैमर और बोल्डनेस के विषय पर एक नई बहस छेड़ दी।
मधु सप्रे ने इस मामले पर एक इंटरव्यू में कहा था कि यह फोटोशूट उनके करियर का एक हिस्सा था और इसमें कुछ भी गलत या अश्लील नहीं था।

महज 19 साल की थी मधु सप्रे

14 जुलाई 1971 को महाराष्ट्र के नागपुर शहर में जन्मी मधु बचपन में एथलीट बनना चाहती थीं, लेकिन किस्मत ने उन्हें मॉडलिंग की दुनिया में लाकर खड़ा कर दिया। एक दिन मशहूर फोटोग्राफर गौतम राज्याध्यक्ष ने उनकी खूबसूरती और स्टाइल देख उन्हें मॉडलिंग में आने का सुझाव दिया। गौतम ने मधु के कुछ फोटोशूट भी किए। उस समय मधु की उम्र महज 19 साल थी।
फोटोज में खुद को देख मधु ने एथलीट बनने का सपना त्याग दिया और मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा। अपनी मेहनत और अलग अंदाज से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। 1992 में उन्होंने मिस इंडिया का खिताब जीतकर देश भर में पहचान बनाई।
मधु ने उसी साल ‘मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता’ में हिस्सा लिया और भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए दूसरा स्थान हासिल किया। यह उनके करियर का बड़ा मुकाम था। इसके बाद उन्हें कई विज्ञापनों के ऑफर मिलने लगे और वह जल्दी ही मॉडलिंग की दुनिया की चमकती हुई सितारा बन गईं। लेकिन टफ शूज के विज्ञापन ने उन्हें विवादों में फंसा दिया।
मॉडलिंग में नाम कमाने के बाद मधु सप्रे ने बॉलीवुड में भी कदम रखा। उन्होंने 2003 में फिल्म ‘बूम’ में अमिताभ बच्चन और कैटरीना कैफ के साथ काम किया, लेकिन ये उनकी पहली और आखिरी फिल्म रही।
मधु ने 2001 में इटली के बिजनेसमैन जियान मारिया से शादी कर ली। अब वह इटली में अपने परिवार के साथ रहती हैं और अपनी बेटी इंदिरा के साथ अच्छा वक्त बिता रही हैं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / अश्लील फोटोशूट- Bollywood एक्ट्रेस के शरीर पर नहीं थे कपड़े, बदन पर लिपटा हुआ था अजगर सांप, देखें तस्वीर

ट्रेंडिंग वीडियो