फिल्म इंडस्ट्री से लेकर राजनीतिक गलियारे तक शोक की लहर
आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने अभिनेता कोटा श्रीनिवास राव के निधन पर अपने X काउंट से एक ट्वीट शेयर किया और लिखा कि ‘अपनी बहुआयामी भूमिकाओं से सिनेमा प्रेमियों का दिल जीतने वाले फेमस अभिनेता कोटा श्रीनिवास राव का निधन बहुत दुःखद है। दरअसल 4 दशकों में सिनेमा और रंगमंच के क्षेत्र में उनका रचनात्मक योगदान और उनके निभाए गए किरदार हमेशा याद किए जाने वाले है। खलनायक और चरित्र अभिनेता के रूप में उनकी बहुत सारी यादगार प्रस्तुतियां तेलुगु दर्शकों के दिलों में सदा के लिए बसी रहेंगी। इसके साथ ही उनका निधन तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के लिए शोक है। बता दें कि1999 में उन्होंने विजयवाड़ा से विधायक के रूप में चुनाव जीतकर जनता की सेवा की है। इसके बाद मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने कहा- मैं उनके परिवारजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट करता हूं।’
राजनेता कोटा श्रीनिवास राव का निधन
दरअसल सोशल मीडिया पर दिवंगत अभिनेता कोटा श्रीनिवास राव एक तस्वीर वायरल हुई थी। जिसमें वो कमजोर दिखाई दे रहे थे। साथ ही उनके एक पैर में पट्टी बंधी थी और दूसरे पैर में भी चोट के निशान थे। उनकी ये हालत देखकर उनके फैंस बेहद परेशान थे। फिल्मी जगत में अभी शोक की लहर चल रही है।