scriptसाउथ एक्टर और राजनेता कोटा श्रीनिवास राव का निधन, फिल्म इंडस्ट्री से लेकर राजनीतिक गलियारे तक शोक की लहर | Patrika News
टॉलीवुड

साउथ एक्टर और राजनेता कोटा श्रीनिवास राव का निधन, फिल्म इंडस्ट्री से लेकर राजनीतिक गलियारे तक शोक की लहर

Kota Srinivas Rao: अभिनेता कोटा श्रीनिवास राव के निधन से फिल्मी जगत मे शोक की लहर है। इस पर मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने ट्वीट कर कहा…

मुंबईJul 14, 2025 / 12:25 pm

Shiwani Mishra

साउथ एक्टर और राजनेता कोटा श्रीनिवास राव का निधन, फिल्म इंडस्ट्री से लेकर राजनीतिक गलियारे तक शोक की लहर

Kota Srinivasa Rao (Source: X)

South actor Kota Srinivas Rao: दक्षिण भारतीय सिनेमा के महान सितारों में गिने जाने वाले कोटा श्रीनिवास राव जिन्होंने अपने बेहतरीन अभिनय से दर्शकों के दिलों पर कई दशकों तक राज किया है। बता दें कि अभिनेता का 83 साल की उम्र में निधन हो गया। जिससे पूरे फिल्म जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने ट्वीट कर अभिनेता के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है और इसे सिनेमा जगत की एक बड़ी क्षति बताया है।

फिल्म इंडस्ट्री से लेकर राजनीतिक गलियारे तक शोक की लहर

आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने अभिनेता कोटा श्रीनिवास राव के निधन पर अपने X काउंट से एक ट्वीट शेयर किया और लिखा कि ‘अपनी बहुआयामी भूमिकाओं से सिनेमा प्रेमियों का दिल जीतने वाले फेमस अभिनेता कोटा श्रीनिवास राव का निधन बहुत दुःखद है। दरअसल 4 दशकों में सिनेमा और रंगमंच के क्षेत्र में उनका रचनात्मक योगदान और उनके निभाए गए किरदार हमेशा याद किए जाने वाले है। खलनायक और चरित्र अभिनेता के रूप में उनकी बहुत सारी यादगार प्रस्तुतियां तेलुगु दर्शकों के दिलों में सदा के लिए बसी रहेंगी। इसके साथ ही उनका निधन तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के लिए शोक है। बता दें कि1999 में उन्होंने विजयवाड़ा से विधायक के रूप में चुनाव जीतकर जनता की सेवा की है। इसके बाद मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने कहा- मैं उनके परिवारजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट करता हूं।’

राजनेता कोटा श्रीनिवास राव का निधन

दरअसल सोशल मीडिया पर दिवंगत अभिनेता कोटा श्रीनिवास राव एक तस्वीर वायरल हुई थी। जिसमें वो कमजोर दिखाई दे रहे थे। साथ ही उनके एक पैर में पट्टी बंधी थी और दूसरे पैर में भी चोट के निशान थे। उनकी ये हालत देखकर उनके फैंस बेहद परेशान थे। फिल्मी जगत में अभी शोक की लहर चल रही है।

Hindi News / Entertainment / Tollywood / साउथ एक्टर और राजनेता कोटा श्रीनिवास राव का निधन, फिल्म इंडस्ट्री से लेकर राजनीतिक गलियारे तक शोक की लहर

ट्रेंडिंग वीडियो