तलाक के बाद शादी पर सोनाली बेंद्रे का बड़ा बयान
सोनाली ने अपने एक इंटरव्यू में बताया है कि आज के यंग कपल्स को सलाह देना मुश्किल है क्योंकि उन्हें लगता है कि उन्हें सब कुछ पहले से ही पता है। इंटरनेट के जमाने में AI टूल्स ने सब कुछ आसान कर दिया है, इसलिए वे किसी की सलाह को गंभीरता से नहीं लेते। मगर सोनाली ने इस पर अपने अनुभव को बताया कि ”एक अच्छी शादी मेरे हिसाब से ऐसी चीज है, जिसमें रोज थोड़ी-थोड़ी मेहनत करनी पड़ती है, और इसे हल्के में नहीं लेना चाहिए। दोनों पति-पत्नी को मिलकर इस रिश्ते पर काम करना होता है और साथ ही एक-दूसरे का सम्मान करना बहुत जरूरी है।”
शादी में बराबरी और आपसी साझेदारी
सोनाली इस पर ये कहना चाहती है कि शादी एक ऐसा रिश्ता है जो बराबरी और आपसी साझेदारी पर टिका होता है। जरूरी नहीं कि हर काम में हम एक जैसे हों, लेकिन हमारी खूबियां एक-दूसरे की खामियों को पूरा करें। अब मुझे कुछ चीजें अच्छे से आती हैं, और कुछ मेरे पति को, तो हम अपनी जिम्मेदारियां उसी हिसाब से बांटते हैं। उन्होंने आगे कहा कि शादी का मतलब है एक-दूसरे का साथ देना। वक्त के साथ यह समझ आता है कि कभी-कभी आप ज्यादा समझौता करते हैं, और कभी आपका पार्टनर करता है। जिंदगी में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं, लेकिन बराबरी का मतलब हर छोटे काम में बराबरी नहीं, बल्कि लंबे सफर में एक-दूसरे की इज्जत और परवाह सबसे जरूरी है। यानि शादी में हर चीज बराबर नहीं होती, लेकिन प्यार, सम्मान और सहयोग सबसे अहम होते हैं।