scriptअरिजीत-पापोन को छोड़ मोहित सुरी ने ‘Saaiyara’ के लिए क्यों चुना नया सिंगर? वजह जानकर दंग रह जाएंगे | Why did Mohit Suri choose a new singer for '' leaving Arijit-Papon? You will be stunned to know the reason | Patrika News
बॉलीवुड

अरिजीत-पापोन को छोड़ मोहित सुरी ने ‘Saaiyara’ के लिए क्यों चुना नया सिंगर? वजह जानकर दंग रह जाएंगे

Mohit Suri: फिल्म ‘सैयारा’ इन दिनों बॉलीवुड में खूब चर्चा में है। इस म्यूजिकल रोमांटिक फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है, इस पर मोहित सूरी ने बताया की…

मुंबईAug 04, 2025 / 05:17 pm

Shiwani Mishra

अरिजीत-पापोन को छोड़ मोहित सुरी ने सैयारा के लिए क्यों चुना नया सिंगर? वजह जानकर दंग रह जाएंगे

‘सैयारा’ के वायरल टाइटल ट्रैक के पीछे नई आवाज

Saaiyara: मोहित सूरी की निर्देशित फिल्म ‘सैयारा‘ इन दिनों बॉलीवुड में खूब चर्चा में है। इस म्यूजिकल रोमांटिक फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है और 16 दिनों बाद भी बॉक्सऑफिस में इसका जादू बरकरार है। फिल्म के टाइटल सॉन्ग की दीवानगी लोगों के सिर चढ़कर बोल रही है। निर्देशक मोहित सूरी ने बताया है कि उन्होंने अरिजीत सिंह को ये गाना ऑफर क्यों नहीं किया।

अरिजीत-पापोन को छोड़…

बता दें कि मोहित सूरी ने अपने एक इंटरव्यू में बताया कि,’अरिजीत सिंह के बजाय ‘सैयारा’ के टाइटल सॉन्ग के लिए एक नए सिंगर को कैसे चुना। अरिजीत सिंह वही नाम हैं जिन्होंने साल 2013 में ‘आशिकी 2’ के ब्लॉकबस्टर गाने गाए थे। मोहित सूरी ने कहा, “अरिजीत सिंह ने मेरे 14 साल पुराने सिनेमा को रिप्रेजेंट किया था। मैंने उन्हें एक गाने में इस्तेमाल किया था। लेकिन जब मैं अरिजीत की तलाश में था… मुझे केके सर बहुत पसंद हैं। इसलिए जब आप खोजते हैं तो आपको ऐसे ही होनहार सिंगर मिल जाते हैं।”

‘सैयारा’ के वायरल टाइटल ट्रैक के पीछे नई आवाज

ऐसे ही ‘सैयारा’ के वायरल टाइटल ट्रैक के पीछे नई आवाज फहीम अब्दूला की है, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है। सिनेमा प्रेमियों के बीच इस गाने की दीवानगी लगातार बढ़ रही है। यह मोहित सूरी की सबसे नई खोज है, जो उन्होंने अपनी फिल्म के गाने के लिए की। उनका मानना है कि ये उनकी निरंतर कुछ नया खोजने के कारण हुआ है।

‘सैयारा’ के लिए क्यों चुना नया सिंगर?

इसके साथ ही मोहित सूरी अक्सर अपनी फिल्मों में नए टैलेंट को मौका देते हैं और फहीम अब्दूला को भी उन्होंने इसी तरह चुना। मोहित को लगता है कि नए सिंगर्स में कुछ अलग करने का जज्बा होता है और वे अपनी आवाज से गानों में नयापन लाते हैं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / अरिजीत-पापोन को छोड़ मोहित सुरी ने ‘Saaiyara’ के लिए क्यों चुना नया सिंगर? वजह जानकर दंग रह जाएंगे

ट्रेंडिंग वीडियो