नहीं रहे ये फेमस ‘शोले’ फिल्म के कलाकार
इस फिल्म के कलाकारों में संजीव कुमार, अमजद खान, जगदीप, एके हंगल, इफ्तिखार, आनंद बक्शी, आर डी बर्मन, द्वारका द्विवेचा, एम एस सिंदे और निर्माता जी पी सिप्पी आदि हमारे बीच नहीं हैं,मगर बाकि जो कलाकार जीवित हैं वे आज भी एक्टिव भी हैं।
आज भी एक्टिव हैं ये एक्टर्स
शायद शोले की जबरदस्त सफलता और लोगों का प्यार उनको आज भी उत्साह देता है। सचिन ने उस फिल्म में युवा अहमद का रोल किया वे आज भी टीवी, मराठी और हिंदी सिनेमा में एक्टिव हैं। हेलन अब फिल्मों में नहीं आती, मगर विभिन्न टीवी शो में नजर आती हैं। असरानी जो शोले से टाइपकास्ट हो गए थे, मगर गुलजार और ऋषि दा की फिल्मों में अभिनय किया आज के दौर में प्रियदर्शन ने उन्हें अलग तरह के रोल देकर आज की पीढ़ी में लोकप्रिय कर दिया ‘यमला पगला फिर से’ और ‘ड्रीम गर्ल 2’ में वे नजर आए, आज भी एक्टिव हैं। सलीम खान आज फिल्मों में भले ही एक्टिव नहीं हैं, मगर सामाजिक जीवन में एक्टिव हैं।
जावेद अख्तर गीतकार के रूप में एक्टिव है हाल ही में उन्होंने डंकी के गाने लिखे। सोशल मीडिया पर हैं सक्रिय हाल ही सलीम जावेद की जोड़ी पर वेब सीरीज आई ‘एंग्री यंग मैन’। जया बच्चन परदे से लेकर राज्यसभा तक एक्टिव हैं। हेमा मालिनी भी मथुरा से सांसद हैं फिल्में भले ही नहीं करे मगर राजनीती और नृत्य में पूरी तरह एक्टिव है जितनी युवा अभिनेत्रियां भी नहीं होगी।
अमिताभ बच्चन की तो क्या बात करे ब्रह्मास्त्र, चुप, कल्कि आदि फिल्मों के अलावा के बी सी और ढेरों विज्ञापनों छाएं हैं इतना तो वो ‘शोले’ के समय भी एक्टिव नहीं होंगे। धरमजी ने 2023 में रॉकी और रानी की प्रेम कहानी और 2024 में ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ में नजर आए दोनों हिट रही इसके अलावा उनकी सोशल मीडिया में सक्रियता खूब है। इस साल भी उनकी अमिताभ के नाती के साथ फिल्म इक्कीस आ रही है। यानी की शोले के चारों मुख्य पात्र 50 साल बाद आज भी एक्टिव हैं। सभी स्वस्थ और एक्टिव नजर आए यही दुआ करते हैं।