Raid 2 Box Office Collection: ‘रेड-2’ ने पहले दिन की धाकड़ कमाई, इस फिल्म को छोड़ा पीछे
Raid 2 Box Office Collection Day 1: अजय देवगन की लेटेस्ट मूवी रेड-2 रिलीज हो गई है। इसके पहले दिन की कमाई के आंकड़े भी आ गए हैं। यहां जानिए इसका फर्स्ट डे कलेक्शन।
Raid 2 Box Office Collection Day 1: बॉलीवुड स्टार अजय देवगन एक बार फिर से IRS ऑफिसर अमय पटनायक के रूप में रेड-2 में नजर आ रहे हैं। उनकी ये फिल्म 1 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई।
ये फिल्म 2018 की हिट मूवी रेड का सीक्वल है, जिसमें अजय देवगन के साथ साथ सौरभ शुक्ला और रितेश देशमुख भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। फिल्म के निर्देशन की कमान राज कुमार गुप्ता ने संभाली है और ये 2025 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है। इसके फर्स्ट डे कलेक्शन की रिपोर्ट आ गई है।
रेड-2 सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, रेड-2 ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर करीब 18.25 करोड़ रुपये की नेट कमाई की है। फिल्म में अजय देवगन के अमय पटनायक और रितेश देशमुख के खलनायक दादा मनोहर भाई के बीच की टक्कर देखने को मिल रही है। फिल्म 2 घंटे 30 मिनट लंबी है और देशभर के करीब 4,000 स्क्रीन पर रिलीज हुई है।
इस फिल्म ने अजय देवगन की आजाद को पीछे छोड़ दिया है, जिसका लाइफ टाइम कलेक्शन 7 करोड़ रुपये था। सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर मिश्रित प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। कई दर्शकों ने फिल्म की कहानी और अजय देवगन की परफॉर्मेंस की तारीफ की है। वहीं कुछ इसे नॉर्मल बताते दिखे।
रेड-2 फिल्म की स्टारकास्ट
फिल्म में अजय देवगन के अलावा रितेश देशमुख, वाणी कपूर, सौरभ शुक्ला जैसे कलाकार हैं। रेड-2 में तमन्ना भाटिया और जैकलीन फर्नांडीज का स्पेशल आइटम नंबर भी है। रेड ने भारत में 103 करोड़ रुपये की नेट कमाई की थी। रेड-2 से उम्मीद है कि ये फिल्म इस सफलता को और आगे बढ़ाएगी।
रेड-2 बॉक्स ऑफिस क्लैश
रेड-2 को रेट्रो, केसरी-2 और हिट-3 जैसी फिल्मों से कड़ी टक्कर मिल रही है, लेकिन निर्माता भूषण कुमार का मानना है कि ये फिल्म इनसे “नॉन-थ्रेटनिंग” है और अच्छी कमाई करेगी।