scriptशेफाली जरीवाला की याद में पराग त्यागी का इमोशनल पोस्ट, कहा- मैं इस सदमे से नहीं… | Parag Tyagi's emotional post in memory of Shefali Jariwala, said- I am not over this shock... | Patrika News
बॉलीवुड

शेफाली जरीवाला की याद में पराग त्यागी का इमोशनल पोस्ट, कहा- मैं इस सदमे से नहीं…

Parag Tyagi post in memory: शेफाली जरीवाला के याद में उनके पति का एक इमोशनल पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें उन्होंने कहा मैं…

मुंबईJul 06, 2025 / 08:03 am

Shiwani Mishra

शेफाली जरीवाला की याद में पाराग त्यागी का इमोशनल पोस्ट, कहा- मैं इस सदमे से नहीं...

(फोटो सोर्स : शेफाली जरीवाला X)

Parag Tyagi And Shefali Jariwala: मशहूर टीवी एक्ट्रेस और म्यूजिक वीडियो “कांटा लगा” से फेमस हुई शेफाली जरीवाला का हाल ही में कार्डियक अरेस्ट के कारण निधन हो गया। इस खबर ने उनके फैंस को गहरे सदमे में डाल दिया है, और उनका परिवार भी इस कठिन समय से गुजर रहा है। शेफाली का निधन बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए एक बड़ा झटका है और इस दुःख भरे समय में कई बड़े सितारों ने सोशल मीडिया पर अपनी संवेदनाएं जाहिर करते नजर आए। बता दें कि शेफाली जरीवाला के पति पराग त्यागी का शेफाली के निधन पर पहली बार एक भावुक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। जिसमें उनके फैंस और चाहने वालों को और भी ज्यादा भावुक कर दिया।

पराग त्यागी का इमोशनल पोस्ट, कहा…

पराग त्यागी ने अपने पोस्ट में शेफाली को याद करते हुए अपने दिल के दर्द को शब्दों में बयां किया और कहा मैं इस सदमें से नहीं निकल पा रहा हुं। पराग ने शेफाली की एक प्यारी सी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “शेफाली, मेरी परी, जो नजर आई उससे कहीं ज्यादा थी। वो एक महिला थी, जो इरादे के साथ जीती थी, शांत शक्ति और अटूट दृढ़ संकल्प के साथ अपने करियर, अपने दिमाग, अपने शरीर और अपनी आत्मा का पोषण करती थी।” साथ ही उन्होंने आगे लिखा, “लेकिन अपनी सभी उपाधियों और उपलब्धियों से परे, शेफाली अपने सबसे निस्वार्थ रूप से प्यार थी।” पराग के इस पोस्ट से ये जाहिर हो रहा है कि वो अपनी पत्नी के निधन से दुखी हैं, और वो हर दिन, हर पल अपनी पत्नी को याद कर रहे हैं और उनके बिना जीने की चुनौती का सामना कर रहे हैं।

शेफाली की यादों में खोए पराग

शेफाली की यादों में खोए पराग त्यागी ने इस पोस्ट में अपनी भावनाओं को व्यक्त किया और कहा कि वो हमेशा शेफाली को अपनी दुआओं में याद रखेंगे। साथ ही उन्होंने सभी फैंस और चाहने वालों का भी धन्यवाद किया, जिन्होंने इस कठिन समय में उनका साथ दिया। शेफाली ने अपने अभिनय से लाखों दिलों में जगह बनाई थी। “कांटा लगा” जैसे सुपरहिट म्यूजिक वीडियो से लेकर अपने टीवी शो और फिल्मों तक, शेफाली ने हमेशा अपने अभिनय से एक अलग पहचान बनाई थी। उनका निधन न केवल उनकी निजी ज़िन्दगी के लिए बल्कि उनके फैंस के लिए भी हैरान कर देने वाला है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / शेफाली जरीवाला की याद में पराग त्यागी का इमोशनल पोस्ट, कहा- मैं इस सदमे से नहीं…

ट्रेंडिंग वीडियो