scriptअभिषेक बच्चन संग अफेयर की खबरों पर निमरत कौर का बड़ा बयान, बोलीं- मेरे जीवन का लक्ष्य… | Nimrat Kaur Broke Silence On affair rumours with abhishek bachchan said my life goal is set | Patrika News
बॉलीवुड

अभिषेक बच्चन संग अफेयर की खबरों पर निमरत कौर का बड़ा बयान, बोलीं- मेरे जीवन का लक्ष्य…

Nimrat Kaur On Abhishek Bachchan Dating Rumors: निमरत कौर ने पहली बार अपनी पर्सनल लव लाइफ को लेकर बात की है। साथ ही उन्होंने अपने जीवन का लक्ष्य भी बताया।

मुंबईAug 01, 2025 / 02:43 pm

Priyanka Dagar

Nimrat Kaur Broke Silence On affair rumours with abhishek bachchan

निमरत कौर ने डेटिंग अफवाहों पर दिया बयान

Nimrat Kaur On Abhishek Bachchan Dating Rumors: बॉलीवुड एक्ट्रेस निमरत कौर एक बार फिर सुर्खियों में हैं। उन्होंने लोगों को हर उस सवाल का जवाब दिया है, जिसमें उनका नाम अभिषेक बच्चन से जोड़ा गया था। पिछले काफी समय से सोशल मीडिया पर खबरें थी कि निमरत कौर और अभिषेक बच्चन दोनों एक अफेयर में हैं। रिपोर्ट में दावा ये भी किया जा रहा था कि ‘दसवीं की शूटिंग के दौरान दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। अब खुद एक्ट्रेस ने इन सभी खबरों पर अपनी चुप्पी तोड़ी हैं। 

निमरत कौर ने डेटिंग अफवाहों पर दिया बयान (Nimrat Kaur on Abhishek Bachchan Dating Rumors)

निमरत कौर को लेकर ये भी कहा जाता था कि अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के रिश्ते में उनकी वजह से दरार आई थी। निमरत कौर को इंटरनेट पर काफी ट्रोल किया जाता था। लोगों उन्हें काफी बुरा भला कहते थे। अब खुद एक्ट्रेस ने न्यूज18 शेषशक्ति कार्यक्रम के दौरान इस बारे में खुलकर बात की। उन्होंने कहा, “सोशल मीडिया अपने आप में एक अमीबा की तरह है, वह कभी भी, कहीं भी उगता है। किसी भी रीजन से, भले कारण है या नहीं है। मैं इस चीज में एकदम क्लियर हूं कि मुझे लाइफ में क्या चाहिए। मैं सोशल मीडिया के लिए मुंबई नहीं आई थी। उस समय तो इसका अस्तित्व भी नहीं था। हमारे पास स्मार्टफोन भी नहीं थे।”
Nimrat Kaur On Abhishek Bachchan Dating Rumors

निमरत कौर ने लोगों की परवरिश और परिवार के लिए जताया दुख

निमरत कौर ने आगे कहा, “मेरे जीवन का लक्ष्य और उद्देश्य अच्छा काम करना है न कि उन व्यर्थ चीजों पर समय बर्बाद करना। मुझे तो तरस ही आता है कि अपनी लाइफ या अपने समय के साथ कुछ बेहतर ही कर लें। मुझे उनकी परवरिश और परिवार के लिए दुख होता है।”

निमरत कौर ने बकाया बकवास सुनने के लिए नहीं है समय

निमरत ने आगे ये भी कहा कि मुझे उनके लिए बुरा लगता है। अगर सड़क पर कोई अनजान व्यक्ति आपसे कुछ बेकार की बात कह दे, तो क्या आप बुरा मान जाएंगी? जाहिर है, वह व्यक्ति दर्द में है और उसे मदद की जरूरत है। मुझे ज़िंदगी में बहुत कुछ करना है, आगे बहुत लंबा सफर तय करना है। मेरे पास वाकई इन सब बकवास के लिए समय नहीं है।” 
Nimrat Kaur On Abhishek Bachchan Dating Rumors

निमरत कौर ने अभिषेक बच्चन संग किया है काम

वर्क फ्रंट की बात करें तो निमरत कौर फिल्म ‘स्काई फोर्स’ और ‘कुल’ सीरीज में नजर आई थीं। साथ ही उन्होंने साल 2025 में अभिषेक बच्चन की फिल्म ‘कालीधर लापता’ में भी काम किया है। हालांकि इसमें उनका छोटा सा रोल था, लेकिन निमरत कौर की परफॉर्मेंस फैंस को बेहद पसंद आई थी।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / अभिषेक बच्चन संग अफेयर की खबरों पर निमरत कौर का बड़ा बयान, बोलीं- मेरे जीवन का लक्ष्य…

ट्रेंडिंग वीडियो