फराह खान का खुलासा, सोशल मीडिया पर पोस्ट कर किसे दी चेतावनी
फराह खान ने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर खुलासा करते हुए बताया कि उनके नाम का इस्तेमाल हो रहा था, दुरुपयोग करने वाले शख्स को उन्होंने कड़ी चेतावनी भी दे दी है।
Farah Khan Fraud News: मनोरंजन जगत से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। बॉलीवुड की मशहूर निर्देशक, निर्माता और कोरियोग्राफर फराह खान ने आज तड़के सुबह एक खुलासा किया है। आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए उन्होंने बताया कि उनके पर्सनल कुक दिलीप के नाम पर एक फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट बनाया गया, जिसे ‘ब्लॉगर’ के तौर पर प्रमोट किया जा रहा था। इस अकाउंट ने न सिर्फ फराह का नाम अपने बायो में इस्तेमाल किया, बल्कि 50,000 से ज्यादा फॉलोअर्स भी जुटा लिए हैं।
फराह ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर स्क्रीनशॉट किया साझा
इस स्क्रीनशॉट को साझा करते हुए फराह ने लिखा, ”यह फर्जी अकाउंट है और हम इसकी शिकायत कर रहे हैं।” उन्होंने उस शख्स को टैग करते हुए चेतावनी दी कि बेहतर होगा वह इसे तुरंत हटा दे। फराह की स्टोरी वायरल होते ही अकाउंट बनाने वाले ने तुरंत प्रतिक्रिया दी और नाम और प्रोफाइल फोटो दोनों बदल दिए, साथ ही सारी पुरानी पोस्ट भी हटा दीं। अब यह अकाउंट ‘ए1 ब्लॉगर’ के नाम से है, जिसमें कोई भी कंटेंट नहीं है।
फराह खान ला रही हैं नया ट्रैवल शो
हाल ही में फराह खान ने इंस्टाग्राम पर बताया कि वह एक नया ट्रैवल शो शुरू कर रही हैं। इस शो में वे अपने कुक दिलीप के साथ मिलकर दुनियाभर के अलग-अलग शहरों और देशों में घूमती नजर आएंगी।
इस शो के जरिए वे वहां की खास संस्कृति, खाने-पीने की चीज़ें और दिलचस्प जगहों को दिखाएंगी। फराह ने बताया कि यह शो उनके पुराने कुकिंग शो जैसा ही मजेदार होगा और इसमें ढेर सारे मसाले भी होंगे।
उन्होंने कैप्शन में लिखा, “आज से हम अपने यूट्यूब चैनल पर नया ट्रैवल शो शुरू कर रहे हैं। उम्मीद है आपको यह शो पसंद आएगा।”
फराह खान का फिल्मी सफर
फराह का फिल्मी सफर एक कोरियोग्राफर के रूप में शुरू हुआ। उन्होंने 1992 में आई फिल्म ‘जो जीता वही सिकंदर’ से लोकप्रियता हासिल की। इसके बाद उन्होंने 100 से ज्यादा गानों की कोरियोग्राफी की और शाहरुख खान से लेकर माधुरी दीक्षित तक, हर बड़े स्टार के साथ काम किया।
इसके बाद उन्होंने साल 2004 में ‘मैं हूं ना’ से बतौर डायरेक्टर शुरुआत की। यह फिल्म सुपरहिट रही और उन्होंने दिखा दिया कि वो केवल डांस की ही नहीं, निर्देशन की भी मास्टर हैं। इसके बाद उन्होंने ‘ओम शांति ओम’ (2007) बनाई, जो बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट साबित हुई।
फराह ने ‘तीस मार खान’ और ‘हैप्पी न्यू ईयर’ जैसी फिल्मों का भी निर्देशन किया। उन्होंने कई रियलिटी शोज में बतौर जज हिस्सा लिया, जैसे ‘Indian Idol’, ‘Nach Baliye’, ‘Jhalak Dikhhla Jaa’