Mother’s Day: ‘मां’ एक ऐसा शब्द है, जिसमें पूरी दुनिया समाई होती है। वो सिर्फ जन्म नहीं देती, बल्कि हर मोड़ पर हमारा साथ देती है। मदर्स डे पर हर कोई अपनी मां को याद करता है, लेकिन कुछ सेलिब्रिटी पोस्ट्स ने लोगों का दिल छू लिया।
बॉलीवुड एक्टर सनी देओल ने अपनी मां प्रकाश कौर के साथ बिताए खूबसूरत पलों को एक वीडियो में पिरोया और उसे इंस्टाग्राम पर शेयर किया। उन्होंने कैप्शन में लिखा-“उस महिला को, जिसने मुझे सब कुछ दिया, बिना कभी कुछ मांगे… आपका प्यार ही मेरे लिए सबसे बड़ा तोहफा है। मदर्स डे की शुभकामनाएं, मां।”
अनुपम खेर ने अपनी मां दुलारी खेर की एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की। फोटो में वो हंसती हुई नजर आ रही हैं। अनुपम ने कैप्शन में लिखा-“आप सभी को मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!” इस सादगी भरे पोस्ट ने भी लाखों दिलों को छू लिया।
वर्कफ्रंट की बात करें तो सनी देओल इन दिनों ‘बॉर्डर 2’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। ये फिल्म 1997 की सुपरहिट फिल्म ‘बॉर्डर’ का सीक्वल है। इसके निर्देशक अनुराग सिंह हैं। इसमें सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी जैसे स्टार्स हैं। ये अगले साल यानी 23 जनवरी, 2026 को रिलीज होगी।
अनुपम खेर की नई फिल्म
वहीं अनुपम खेर की नई फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ जल्द ही सिनेमाघरों में आने वाली है। खास बात ये है कि इस फिल्म का निर्देशन उन्होंने खुद किया है। फिल्म में ऑस्कर विजेता एमएम कीरावानी ने संगीत दिया है। अनुपम खेर लगातार इस फिल्म से जुड़े अपडेट्स सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। ये एक मोटिवेशनल फिल्म होगी।