महेश भट्ट ने बताई परवीन बॉबी की Death से पहले की बात
इसके साथ ही इंटरव्यू में डायरेक्टर महेश भट्ट ने बताया कि इस इंटरव्यू में आने से पहले मैं उनके आखिरी दिनों के बारे में लिख रहा था, जब वो मानसिक रूप से पूरी तरह टूट रही थीं। हमने बहुत कोशिश की कि वो समझें कि इस हालात में उन्हें इस कठिन फिल्मी दुनिया से दूर हो जाना चाहिए, लेकिन जो इंसान एक बार शोहरत की रौशनी में नहा चुका हो, उसके लिए उससे दूर रह पाना बहुत मुश्किल होता है। परवीन बाबी के साथ जो हुआ, वो बेहद दुखद था। उन्होंने आगे जोड़ा कि परवीन अक्सर कहती थीं, ‘डर लगता है’। उन्होंने ये भी बताया कि बाहर से जितनी ग्लैमरस दिखती थीं, अंदर से वो एक नॉर्मल और घरेलू महिला थीं।
मैंने उन्हें टूटते देखा है- महेश भट्ट
इससे पहले एक पुराने इंटरव्यू में महेश भट्ट ने बताया था कि उन्होंने परवीन की हालत को बेहद करीब से देखा। साथ ही उन्होंने कहा, ‘मैंने उन्हें अपने सामने टूटते हुए देखा। एक दिन सुबह वो शूट के लिए तैयार होकर निकलीं, लेकिन शाम को लौटीं तो डर के मारे कांप रही थीं और एक कोने में बैठकर बार-बार कह रही थीं, ‘कोई मुझे मारने वाला है’, उनके हालात बहुत बुरे थें।