एक्ट्रेस का नॉन-वेज खाते हुए वीडियो वायरल
सावन के माह में एक्ट्रेस (Tanushree Dutta) का नॉन-वेज खाते हुए वीडियो वायरल है, जिसमें एक्ट्रेस ने मटन से जुड़े खानपान को लेकर एक लंबा पोस्ट लिखा है, जिसके कारण सोशल मीडिया पर उन्हें खूब ट्रोल किया जा रहा है।बता दें कि सावन का महीना शिव भक्त के लिए बहुत खास और पवित्र होता है। इसमें तनुश्री दत्ता (Tanushree Dutta) ने हाल में ही सावन के व्रत के बाद मटन खाने की बात साझा की। उन्होंने बताया कि उन्होंने शाम 7 बजे तक व्रत रखा और फिर खुद के लिए काली दाल, मटन और चावल की न्यूट्रिशन से भरपूर थाली भी तैयार की।
इस पोस्ट में तनुश्री ने लिखा, ‘अगर कोई मानसिक तनाव से जूझ रहा हो, तो उसे अपने खाने पर खास ध्यान देना चाहिए। खाना भी एक दवा की तरह काम करता है। मेरी डाइट थॉटफुल और आयुर्वेद आधारित है, क्योंकि मैं खाने को सिर्फ स्वाद के लिए नहीं बल्कि एक थेरेपी की तरह लेती हूं।’
इस पर तनुश्री दत्ता ने मटन के अलग-अलग हिस्सों के पोषण तत्वों के बारे में भी जानकारी दी और बताया कि कैसे यह मेंटल हेल्थ के लिए फायदेमंद हो सकता है।