‘सुशांत सिंह राजपूत की तरह मुझे भी…’ तनुश्री दत्ता ने बॉलीवुड पर लगाए गंभीर आरोप
Tanushree Dutta: एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता का इससे पहले भी एक इमोशनल वीडियो सामने आया है। जिससे सब हैरान है, लेकिन एक बार फिर तनुश्री दत्ता अपने बयान से लाइमलाइट में आ गई है, जिसमें उन्होंने नाना पाटेकर का जिक्र किया है ।
Tanushree Dutta: बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर अपने बयान से हलचल मचा दी है। उन्होंने आरोप लगाया है कि 2018 में #MeToo आंदोलन के तहत नाना पाटेकर पर आरोप लगाने के बाद से ही उन्हें लगातार परेशान किया जा रहा है। उन्होंने ये भी दावा किया है कि उनके साथ वही सब हो रहा है जो सुशांत सिंह राजपूत के साथ हुआ था।
इससे पहले तनुश्री ने एक इमोशनल वीडियो पोस्ट किया था जिसमें वे रो-रोकर लोगों से मदद की गुहार लगा रही थीं। उन्होंने पुलिस थाने में भी शिकायत दर्ज कराई है। अब तनुश्री ने एक इंटरव्यू में उन्होंने अपने आरोपों के बारे में खुलकर बात की और एक्ट्रेस ने बताया कि ‘जहां भी जाती हैं, उन्हें ऐसा लगता है कोई उनका पीछा कर रहा है। उनके कई प्रोजेक्ट्स जबरन छीन लिए गए हैं। उन्हें हर तरफ से मानसिक रूप से तोड़ने और डराने की कोशिश की जा रही है।’ इसके साथ ही उन्होंने आगे बताया कि उनके घर में अजीब आवाजें आती हैं, और उन्हें डर रहता है कि मेड उनके खाने में कुछ मिला ना दे। इस पर तनुश्री का कहना है कि उन्हें जहर देकर मारने की कोशिश की जा रही है।
तनुश्री दत्ता ने बॉलीवुड पर लगाए गंभीर आरोप
बता दें कि तनुश्री ने दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का जिक्र करते हुए कहा, ‘जिस तरह सुशांत के साथ हुआ है वैसा ही मेरे साथ किया जा रहा है’ और उन्होंने दावा किया कि होटल में उन्हें डराया जाता था, दरवाजे खटखटाए जाते थे और मानसिक रूप से तोड़ने की कोशिश हो रही है। एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने 2018 में भारत के #MeToo आंदोलन को हवा दी थी जब उन्होंने अभिनेता नाना पाटेकर पर 2008 में फिल्म ‘हॉर्न ओके प्लीज’ के सेट पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। उन्होंने दावा किया कि पाटेकर ने एक गाने के सीक्वेंस के दौरान अवांछित प्रयास किए थे। अब तनुश्री दत्ता के इन आरोपों के बाद बॉलीवुड में हलचल मच गई है। कई फैंस उनके समर्थन में आ रहे हैं और मामले की जांच की मांग कर रहे हैं।