scriptबॉलीवुड की एक ऐसी एक्ट्रेस, जो 40 की उम्र में बनने वाली है बिन ब्याही मां | Bhavna Ramanna: A Bollywood actress who is going to become a mother at the age of 40 without being married | Patrika News
बॉलीवुड

बॉलीवुड की एक ऐसी एक्ट्रेस, जो 40 की उम्र में बनने वाली है बिन ब्याही मां

Bollywood actress Bhavna Ramanna: एक्ट्रेस भावना रमन्ना ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रेग्नेंसी की पहली तस्वीरें शेयर कर, कहा…

मुंबईJul 05, 2025 / 02:49 pm

Shiwani Mishra

Bhavna Ramanna: बॉलीवुड की एक ऐसी एक्ट्रेस, जो 40 की उम्र में बनने वाली है मां बिन ब्याही मां

(फोटो सोर्स: भावना रमन्ना)

Bhavna Ramanna: बॉलीवुड एक्ट्रेस भावना रमन्ना ने सोशल मीडिया पर शुक्रवार को अपनी प्रेग्नेंसी की पहली तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में वो अपने बेबी बंप के साथ बेहद खुश नजर आ रही हैं। भावना ने अपने इन तस्वीरों के साथ एक सुंदर-सा दिल छूने वाला कैप्शन भी लिखा है, जिसमें उन्होंने अपनी मां बनने की सफर के बारे में खुलकर बातें की हैं।

40 की उम्र में मां बनने वाली है ये एक्ट्रेस

इसके साथ ही भावना ने लिखा कि “मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं ये आपसे कहूंगी, लेकिन मैं प्रेग्नेंट हूं, जुड़वां बच्चों के साथ 6 महीने की प्रेग्नेंट हूं।” भावना ने आगे बताया कि जब वो 20 और 30 साल की थी, तो उन्होंने कभी मां बनने के बारे में नहीं सोचा। लेकिन जब वो 40 की उम्र में पहुंचीं, तो उनके दिल में मां बनने की चाहत जागी।
भावना ने अपने जीवन के सफर के बारे में अपनी पोस्ट में अपनी कठिन पहलुओं को भी शेयर किया और बताया कि “सिंगल महिला के लिए मां बनना बिल्कुल भी आसान नहीं था। जब मैंने इस फैसले को लिया। तो कई IVF क्लीनिक ने मुझे मना कर दिया था, लेकिन मेरे पिता, भाई-बहन और दोस्तों का मुझे सपोर्ट मिला। उन्होंने कभी भी मेरे फैसले पर सवाल नहीं उठाया।”

प्रेग्नेंसी के सफर में आने वाली मुश्किलों और चुनौतियों को किया स्वीकार

भावना का कहना है कि इस साहसिक फैसले ने उनकी पूरी जिंदगी बदल दी। उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी के सफर में आने वाली मुश्किलों और चुनौतियों को स्वीकार किया। भावना की इस पोस्ट ने उनके फैंस और फॉलोअर्स को भी प्रेरित किया है। बहुत से लोगों ने सोशल मीडिया पर उन्हें शुभकामनाएं दी और उनके इस सफर के लिए उन्हें ढेर सारी दुआएं भेजी हैं। बता दें कि एक्टिंग की दुनिया में भावना ने साल 1996 से फिल्म ‘मारिबेल’ से की थी, और उन्होंने ‘नी मुदिदा मल्लिगे’, ‘क्षमा’, ‘भागीरथी’, ‘भगवान’, ‘शांति’, ‘ओट्टा’ समेंत कई फिल्मों में काम किया।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / बॉलीवुड की एक ऐसी एक्ट्रेस, जो 40 की उम्र में बनने वाली है बिन ब्याही मां

ट्रेंडिंग वीडियो