दमदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं श्वेता त्रिपाठी
श्वेता त्रिपाठी का जन्म 6 जुलाई 1985 को नई दिल्ली में हुआ था। उन्होंने फिल्म ‘मसान’ में ‘शालू गुप्ता’ का रोल निभाकर लोगों का दिल जीत लिया। श्वेता ने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी से पढ़ाई की और फिर मुंबई आकर थिएटर और प्रोडक्शन में काम शुरू किया। टीवी पर उनकी शुरुआत ‘क्या मस्त है लाइफ’ शो से हुई, जिसमें उन्होंने ‘जेनिया खान’ का किरदार निभाया। इसके बाद उन्होंने ‘हरामखोर’, ‘गॉन केश’ और ‘मिर्जापुर’ जैसी फिल्मों और वेब सीरीज में शानदार एक्टिंग की। खासकर ‘मिर्जापुर’ में उनके रोल को खूब सराहा गया। हाल ही में उन्होंने एक महिला-प्रधान लव स्टोरी अपने प्रोडक्शन हाउस के जरिए लॉन्च की।
श्वेता अपनी सच्ची और गहराई भरी एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं। ‘ये काली काली आंखें’ जैसी सीरीज में भी उनका काम लोगों को बहुत पसंद आया। वो छोटे रोल में भी अपनी छाप छोड़ जाती हैं।
श्वेता ने 2018 में रैपर चैतन्य शर्मा (स्लो चीता) से गोवा में शादी की। दोनों की मुलाकात एक फ्लाइट में हुई थी, जो बाद में प्यार में बदल गई।
रणवीर सिंह ने कैसे बनाया बॉलीवुड में खास जगह
रणवीर सिंह का जन्म 6 जुलाई 1985 को मुंबई में हुआ था। अपनी एनर्जी और दमदार एक्टिंग से उन्होंने बॉलीवुड में खास जगह बना ली है। उन्होंने इंडियाना यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की और फिर कुछ समय विज्ञापन की दुनिया में काम किया, लेकिन उनका असली सपना फिल्मों में काम करना था। रणवीर ने 2010 में यशराज फिल्म्स की ‘बैंड बाजा बारात’ से फिल्मी करियर की शुरुआत की, और पहली ही फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट डेब्यू का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला। इसके बाद उन्होंने ‘लुटेरा’, ‘राम-लीला’, ‘बाजीराव मस्तानी’ और ‘पद्मावत’ जैसी हिट फिल्मों में अलग-अलग और दमदार किरदार निभाए।
संजय लीला भंसाली के साथ रणवीर की जोड़ी को दर्शकों ने बहुत पसंद किया। हाल ही में वह ‘धुरंधर’ नाम की एक स्पाई थ्रिलर फिल्म को लेकर चर्चा में हैं, जिसका टीजर उनके जन्मदिन पर आने की उम्मीद है।
रणवीर की पर्सनल लाइफ भी खूब चर्चा में रहती है। उन्होंने 2018 में एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण से शादी की और अब दोनों की एक बेटी है, जिसका नाम दुआ है। ‘गली बॉय’ और ’83’ जैसी फिल्मों में भी उन्होंने शानदार एक्टिंग की है। अपने अनोखे फैशन सेंस और दमदार परफॉर्मेंस की वजह से रणवीर आज बॉलीवुड के टॉप एक्टर्स में गिने जाते हैं।