कब का है वीडियो?
यह वीडियो उस वक्त का है जब अनीत और अनन्या अमेजन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज ‘बिग गर्ल्स डोंट क्राई’ (Big Girls Don’t Cry_ के प्रमोशन के लिए साथ नजर आई थीं। वीडियो में अनन्या मजाकिया अंदाज में एक्टिंग के टिप्स देती दिख रही हैं। लेकिन जैसे ही यह क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हुई, लोग अनन्या की एक्टिंग स्किल्स पर ही सवाल उठाने लगे।एक्ट्रेस को नेटिजेंस ने दी सलाह
एक यूजर ने लिखा, ‘विडंबना देखो, जिन्हें खुद एक्टिंग सीखने की जरूरत है, वो दूसरों को सिखा रही हैं!’दूसरे ने लिखा “पहले खुद एक्टिंग क्लास ले लो फिर दूसरों को सिखाना।”
तीसरे ने लिखा, “अनन्या को किसी और को सिखाने से पहले अभिनय करना सीखना होगा।” कुछ फैंस ने इस वीडियो को “ननद-भाभी क्रॉसओवर” कहकर भी कमेंट किया क्योंकि अनन्या अहान की कजिन हैं और अनीत के साथ उनके लिंकअप की चर्चाएं भी सोशल मीडिया पर चल रही हैं।