अदनान सामी ने ऑपरेशन सिंदूर पर दिया ये अनोखा रिएक्शन (Adnan Sami On Operation Sindoor)
अदनान सामी ने भारत की तरफ से किए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर अनोखा रिएक्शन दिया है। अदनान सामी ने एक फोटो शेयर की है, जिसमें चारों तरफ आग नजर आ रही है और उसके ऊपर ‘सिंदूर से तंदूर तक’ लिखा हुआ है। इस पोस्ट के साथ ही सिंगर अदनान सामी ने कैप्शन में इमोजी के साथ ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का सपोर्ट किया है। अदनान की इस पोस्ट के मतलब की बात करें, तो ऐसा माना दा सकता है कि जैसे वो बता रहे हैं कि तुमने पहले भारतीय महिलाओं के सिंदूर पर हमला किया था और अब भारत सरकार ने तुम्हारे घर में तंदूर पर हमला बोला है। अदनान सामी ने पोस्ट में दिखाई खुशी (Adnan Sami Instagram)
वहीं, अदनान सामी ने इससे पहले भी ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर अपनी खुशी दिखाई थी। उन्होंने लिखा था ”जय हिंद’। इतना ही नहीं अदनान सामी लगातार ट्वीट कर रहे हैं और लोगों की बातों के जवाब भी दे रहे हैं। अदनान सामी उन्हीं स्टार्स में से हैं, जो अपनी बात को बड़ी बेबाकी के साथ सोशल मीडिया पर रखते नजर आते हैं।