उन्होंने कोर्ट को बताया कि प्रशासन ने बिना उचित कानूनी प्रक्रिया के मकान तोड़ने का आदेश जारी किया, जो पूरी तरह से अनुचित है। हाईकोर्ट ने याचिकाकर्ताओं की दलीलों पर विचार करते हुए मकान तोड़ने की कार्रवाई पर फिलहाल रोक लगा दी है।
Tomar Brothers: बीते रविवार को हुई बुलडोजर कार्रवाई
बता दें कि नगर निगम रायपुर ने बीते रविवार को हिस्ट्रीशीटर वीरेंद्र सिंह तोमर उर्फ रूबी सिंह और रोहित सिंह तोमर के घर पर रविवार को बुलडोजर चलाया। रायपुर में किसी आपराधिक पृष्ठभूमि वाले के घर पर बुलडोजर चलाने की यह पहली कार्रवाई है। बता दें कि तोमर बंधुओं पर कर्ज देकर अधिक ब्याज वसूली, ब्लैकमेलिंग और दूसरों की जमीन हथियाने समेत अन्य अपराध दर्ज है। दोनों लंबे समय से फरार है।
दोनों पर इनाम घोषित
वीरेंद्र, रोहित सहित दोनों की पत्नी, भतीजे के खिलाफ तेलीबांधा और पुरानीबस्ती थाने में कर्ज देकर ब्याज के नाम पर अधिक वसूली, ब्लैकमेलिंग, जमीन हथियाने, धमकाने, आर्म्स एक्ट आदि के 7 मामले दर्ज हैं। इन मामलों में दोनों भाई फरार चल रहे हैं। पुलिस ने दोनों पर इनाम घोषित कर रखा है। पिछले कुछ माह से रोहित लगातार गुंडागर्दी कर रहा था।
19 साल से सक्रिय हैं दोनों हिस्ट्रीशीटर
वर्ष – आरोप 2006 – आजादचौक इलाके में कारोबारी पर चाकू से हमला 2010 – गुढ़ियारी इलाके में उगाही, गुंडागर्दी 2013 – कोतवाली इलाके में युवक की हत्या 2015 – अमलीडीह इलाके में महिला से अप्राकृतिक कृत्य 2017 – भाठागांव इलाके में सूदखोरी, गुंडागर्दी, कर्जा एक्ट 2018 – पुरानीबस्ती इलाके में सूदखोरी, धोखाधड़ी, कर्जा एक्ट 2019 – कोतवाली इलाके में सूदखोरी, ब्लैकमेलिंग, गुंडागर्दी, आर्म्स एक्ट
2024 – गुढ़ियारी इलाके में अपहरण, ब्लैकमेलिंग, गुंडागर्दी, मारपीट 2024 – तेलीबांधा इलाके में गुंडागर्दी, मारपीट, 2025 – तेलीबांधा में गुंडागर्दी, मारपीट, 2025 – पुरानीबस्ती में ब्लैकमेलिंग, वसूली, गुंडागर्दी, कर्जा एक्ट आदि