scriptसीमेंट बिक्री का 35 लाख रुपए गबन, पुलिस ने फर्म कर्मचारी को किया गिरफ्तार, जानें क्या है पूरा मामला | Firm employee arrested for embezzling Rs 35 lakh from cement sales | Patrika News
बिलासपुर

सीमेंट बिक्री का 35 लाख रुपए गबन, पुलिस ने फर्म कर्मचारी को किया गिरफ्तार, जानें क्या है पूरा मामला

Crime News: मीनाक्षी ट्रेडर्स नामक सीमेंट डीलर फर्म में बतौर कलेक्शन एजेंट काम करने वाले युवक ने फर्म के 35 लाख रुपए गबन कर लिए। यह रकम दुकानदारों से वसूली के बाद फर्म में जमा न कर खुद के उपयोग में लाई गई।

बिलासपुरJul 09, 2025 / 10:57 am

Khyati Parihar

फर्म कर्मचारी गिरफ्तार (फोटो सोर्स- पत्रिका)

फर्म कर्मचारी गिरफ्तार (फोटो सोर्स- पत्रिका)

CG Crime News: मीनाक्षी ट्रेडर्स नामक सीमेंट डीलर फर्म में बतौर कलेक्शन एजेंट काम करने वाले युवक ने फर्म के 35 लाख रुपए गबन कर लिए। यह रकम दुकानदारों से वसूली के बाद फर्म में जमा न कर खुद के उपयोग में लाई गई। मामले की शिकायत पर सिटी कोतवाली पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, सिरगिट्टी निवासी अमन शुक्ला (28 वर्ष) को अक्टूबर 2023 में मीनाक्षी ट्रेडर्स फर्म में काम पर रखा गया था। अमन की जिमेदारी थी कि वह लाफार्ज (नुवोको) और श्री सीमेंट की बिक्री के बाद दुकानों से रकम वसूल कर फर्म में जमा करे।
फर्म के मालिक अशोकनगर सरकंडा निवासी मनोज सिंह ने पुलिस शिकायत में बताया कि जनवरी 2025 में जब संस्था का आंतरिक लेखा परीक्षण किया गया तो पता चला कि अमन द्वारा वसूली गई बड़ी राशि जमा नहीं की गई है। 6 महीने की जांच के बाद यह साफ हो गया कि उसने कुल 35 लाख रुपए का गबन किया है। रकम का उपयोग उसने निजी लाभ के लिए किया।
प्रार्थी की शिकायत पर सिटी कोतवाली में 19 जून को अपराध दर्ज किया गया था। जांच के दौरान प्रार्थी द्वारा प्रस्तुत दस्तावेज और गवाहों के बयानों के आधार पर पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की। आखिरकार आरोपी को आदर्श कॉलोनी, सिरगिट्टी स्थित उसके घर से दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने गबन की बात स्वीकार की। इसके बाद आरोपी को विधिवत गिरतार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

Hindi News / Bilaspur / सीमेंट बिक्री का 35 लाख रुपए गबन, पुलिस ने फर्म कर्मचारी को किया गिरफ्तार, जानें क्या है पूरा मामला

ट्रेंडिंग वीडियो