scriptChhattisgarh News: एसईसीएल की 2 खदानों को कोयला मंत्रालय से मिली 5 स्टार रेटिंग, इन 39 खदान भी शमिल | Chhattisgarh News: SECL's 2 mines got 5 star rating from Coal Ministry | Patrika News
बिलासपुर

Chhattisgarh News: एसईसीएल की 2 खदानों को कोयला मंत्रालय से मिली 5 स्टार रेटिंग, इन 39 खदान भी शमिल

Chhattisgarh News: वित्तीय वर्ष 2023-24 के प्रदर्शन के आधार पर कोयला मंत्रालय द्वारा जारी की गई कोयला एवं लिग्नाइट खदानों की स्टार रेटिंग सूची में एसईसीएल की 2 खदानों को उच्चतम 5 स्टार रेटिंग मिली है।

बिलासपुरMay 15, 2025 / 01:22 pm

Khyati Parihar

Chhattisgarh News: वित्तीय वर्ष 2023-24 के प्रदर्शन के आधार पर कोयला मंत्रालय द्वारा जारी की गई कोयला एवं लिग्नाइट खदानों की स्टार रेटिंग सूची में एसईसीएल की 2 खदानों को उच्चतम 5 स्टार रेटिंग मिली है।
Chhattisgarh News: वित्तीय वर्ष 2023-24 के प्रदर्शन के आधार पर कोयला मंत्रालय द्वारा जारी की गई कोयला एवं लिग्नाइट खदानों की स्टार रेटिंग सूची में एसईसीएल की 2 खदानों को उच्चतम 5 स्टार रेटिंग मिली है।
एसईसीएल सोहागपुर क्षेत्र अंतर्गत बंगवार यूजी एवं खैरहा यूजी ने क्त्रस्मश: 100 में से 95 एवं 91 अंक हासिल कर 5 स्टार रेटिंग हासिल की है। ओपनकास्ट श्रेणी में मेगा प्रोजेक्ट्स दीपका एवं कुसमुंडा सहित 5 खदानों को 4 स्टार रेटिंग मिली है।

39 खदानों को 3 या उससे अधिक की स्टार रेटिंग

ओपनकास्ट और भूमिगत खदानों को मिलाकर एसईसीएल की कुल 39 खदानों को 3 या उससे अधिक की स्टार रेटिंग मिली है। कोयला मंत्रालय द्वारा प्रौद्योगिकी की मदद से हरित, सुरक्षित और टिकाऊ खनन प्रथाओं को बढ़ावा देने के लिए कोयला खदानों की स्टार रेटिंग की शुरुआत की गई है।
कोयला नियंत्रक संगठन, कोयला मंत्रालय खनन कार्यों से जुड़े विभिन्न नियमों और विनियमों के पालन, मुख्य रूप से सुरक्षा, पर्यावरण, परियोजना प्रभावित परिवारों के पुनर्वास, श्रमिकों के कल्याण आदि से संबंधित बिन्दुओं पर खदानों के प्रदर्शन के आधार पर देश भर की कोयला एवं लिग्नाइट खदानों को रेटिंग प्रदान करता है।
यह भी पढ़ें

Bilaspur News: चार डिवीजन और 16 सिंगल बेंच में समर वेकेशन के बाद होगी सुनवाई, नया रोस्टर 9 जून से लागू…

एसईसीएल की खदानों द्वारा स्टार रेटिंग हासिल करने पर सीएमडी हरीश दुहन ने कहा कि हमारी खदानों को 5 स्टार रेटिंग मिलना अत्यंत गर्व की बात है। यह हमारी टीम की मेहनत और गुणवत्ता के प्रति प्रतिबद्धता का परिणाम है। सुरक्षित एवं पर्यावरण-अनुकूल खनन को अपनाकर आने वाले समय में हमारी ज्यादा से ज्यादा खदानें 5 स्टार श्रेणी में शामिल हों इसके लिए हम प्रयासरत है।

Hindi News / Bilaspur / Chhattisgarh News: एसईसीएल की 2 खदानों को कोयला मंत्रालय से मिली 5 स्टार रेटिंग, इन 39 खदान भी शमिल

ट्रेंडिंग वीडियो