scriptAtmanand School Admission 2025: आत्मानंद स्कूलों में 4500 सीटों के लिए निकली लॉटरी, इस तारीख तक होगा मूल प्रमाण-पत्रों का सत्यापन | Atmanand School Admission 2025: Lottery released for 4500 seats in Atmanand schools | Patrika News
बिलासपुर

Atmanand School Admission 2025: आत्मानंद स्कूलों में 4500 सीटों के लिए निकली लॉटरी, इस तारीख तक होगा मूल प्रमाण-पत्रों का सत्यापन

Atmanand School Admission 2025:  स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट माध्यम विद्यालय में शिक्षा सत्र 2025-26 के लिए कक्षा पहली से 12वीं में प्रवेश के लिए अभिभावकों ने पोर्टल में ऑनलाइन आवेदन किया है।

बिलासपुरMay 07, 2025 / 12:53 pm

Khyati Parihar

9 आत्मानंद स्कूलों में 4500 सीटों के लिए निकली लॉटरी, इस तारीख तक होगा चयनित छात्रों के मूल प्रमाण-पत्रों का सत्यापन
Atmanand School Admission 2025: बिलासपुर जिले के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट माध्यम विद्यालय में शिक्षा सत्र 2025-26 के लिए कक्षा पहली से 12वीं में प्रवेश के लिए अभिभावकों ने पोर्टल में ऑनलाइन आवेदन किया है।

जिले के 34 स्कूलों में 6 मई से लेकर 10 मई तक अलग-अलग दिन लॉटरी निकाली जाएगी। 6 मई को पहले दौर में जिले के 9 आत्मानंद स्कूल जिसमें स्वामी आत्मानंद डीकेपी कोटा, स्वामी आत्मानंद मस्तूरी, शास.उ.मा.शाला पंधी, स्वामी आत्मानंद डॉ.बी.आर. अंबेडकर स्कूल, शास. उ.मा. शाला सरकंडा, स्वामी आत्मानंद स्कूल तिलक नगर, चकरभाठा स्कूल, जेएमपी तखतपुर और स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय बेलपान तखतपुर में 4500 से अधिक सीटों पर एडमिशन के लिए लॉटरी निकाली गई। सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच लॉटरी निकाली गई।
चयनित छात्रों के मूल प्रमाण-पत्रों का सत्यापन 15 मई तक किया जाएगा। अनुपस्थित रहने पर प्रवेश की प्रतीक्षा सूची से वरीयता क्रम से अन्य छात्रों को प्रवेश मिलेगा।

यह भी पढ़ें

RTE Admission 2025: आरटीई के तहत प्रवेश में गड़बड़ी पर हाईकोर्ट ने मांगी रिपोर्ट, जांच के दिए निर्देश…

आज इन स्कूलों में निकलेगी लॉटरी

जिले के 9 स्वामी आत्मानंद स्कूलों में प्रवेश के लिए 7 मई को लॉटरी निकालकर प्रवेश की प्रक्रिया पूरी कराई जाएगी। इसमें स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय करगीकला कोटा, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल सीपत, स्वामी आत्मानंद शेख गफार स्कूल तारबाहर, स्वामी आत्मानंद लाल बहादूर शास्त्री स्कूल बिलासपुर, शासकीय कन्या सरकंडा, कोनी, शासकीय कन्या बिल्हा, शासकीय उ.मा.शाला बरतोरी और स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय सकरी शामिल है।

Hindi News / Bilaspur / Atmanand School Admission 2025: आत्मानंद स्कूलों में 4500 सीटों के लिए निकली लॉटरी, इस तारीख तक होगा मूल प्रमाण-पत्रों का सत्यापन

ट्रेंडिंग वीडियो