एसएसपी रजनेश सिंह ने बताया कि
कर्मचारियों की लगातार आ रही मांग और आवेदनों को देखते हुए नई आवंटन सूची तैयार की गई। स्थानांतरण, सेवानिवृत्ति, स्वयं के मकान निर्माण या लंबे समय से ताले लगे होने जैसे कारणों से कई आवास रिक्त हो गए थे, जिन्हें निरस्त कर नए जरूरतमंदों को प्रदान किया गया। साथ ही उन्होंने कहा कि पुराने आवासों की जगह नए आवास निर्माण की योजना भी बनाई जा रही है।
बचत कर स्वयं के लिए बनाए मकान: एसएसपी
एसएसपी रजनेश सिंह ने अधिकारियों और कर्मचारियों से यह भी अपील की कि वे अपने वेतन से बचत कर स्वयं का मकान बनाने की दिशा में प्रयास करें ताकि सेवानिवृत्ति के बाद भी परिवार के साथ सुरक्षित और सम्मानजनक जीवन जी सकें। उनका कहना था कि सभी के पास मकान और वाहन जैसी मूलभूत सुविधाएं होनी चाहिए जिससे जीवन सरल और खुशहाल बने।