script14 करोड़ की लागत, लेकिन अब तक बिना रौशनी, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में लगा ताला… | 14 crores cost, but still without light, | Patrika News
बिलासपुर

14 करोड़ की लागत, लेकिन अब तक बिना रौशनी, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में लगा ताला…

CG Electricity News: बिलासपुर शहर के मुंगेली नाका संजय तरण पुष्कर के पीछे 14 करोड़ 60 लाख रुपए की लागत से बने स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का ताला उद्घाटन के 9 माह बाद भी नहीं खुल सका है।

बिलासपुरAug 05, 2025 / 12:26 pm

Shradha Jaiswal

निगम प्रबंधन को बिजली कनेक्शन का इंतजार(photo-patrika)

निगम प्रबंधन को बिजली कनेक्शन का इंतजार(photo-patrika)

CG Electricity News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर शहर के मुंगेली नाका संजय तरण पुष्कर के पीछे 14 करोड़ 60 लाख रुपए की लागत से बने स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का ताला उद्घाटन के 9 माह बाद भी नहीं खुल सका है। बिजली नहीं होने से खेल गतिविधियां पूरी तरह से रुकी हुई हैं। स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने 23 नवंबर 2024 को किया था। लेकिन अब तक इसको खिलाड़ियों के लिए शुरू नहीं किया गया है।

CG Electricity News: निगम प्रबंधन को बिजली कनेक्शन का इंतजार

निगम अफसरों ने बताया कि स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, संजय तरण पुष्कर में एलटी लाइन थी, अधिक लोड के कारण बार-बार बिजली बंद होने की समस्या थी।60 दिन यानी तकरीबन दो माह पहले एलटी लाइन लगाने के लिए बिजली विभाग को आवेदन किया जा चुका है। इसके बाद भी अब तक यहां बिजली का कनेक्शन नहीं लग पाया है। इसके बाद इसका संचालन जिला फिजिकल कल्चरल सोसाइटी को सौंपा जाएगा।

ये हैं सुविधाएं

तिमंजिले स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में बेसमेंट पार्किंग, ग्राउंड फ्लोर में रिसेप्शन और रेस्टोरेंट संचालित करने का प्रावधान है। इसके प्रथम तल में बैडमिंटन, स्क्वैश कोर्ट, टेबल टेनिस, स्नूकर, बिलियर्ड्स जैसे खेलों की सुविधा है। द्वितीय तल में मल्टीपरपज़ हॉल, योगा की सुविधा है। इंडोर जिम, चेंजिंग रूम, दस-दस की संख्या में टॉयलेट बनाए गए हैं।

Hindi News / Bilaspur / 14 करोड़ की लागत, लेकिन अब तक बिना रौशनी, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में लगा ताला…

ट्रेंडिंग वीडियो