धमकी भरे मैसेज के जरिए मांगी रकम
घटना 24 जुलाई 2025 की दोपहर करीब 2:30 बजे की है। धामपुर तहसील में तैनात SDM रीतु रानी को एक अज्ञात नंबर से मैसेज प्राप्त हुआ। शुरुआत में बदमाश ने हालचाल पूछते हुए बातचीत की शुरुआत की। लेकिन कुछ ही देर में आरोपी ने रुख बदला और सीधा धमकी भरे लहजे में कहा, “अब काम की बात सुनिए…” उसने एक बारकोड और कुछ नंबर भेजते हुए लिखा कि इन अकाउंट्स में 15 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए जाएं।
NIA अधिकारी की हत्या का जिक्र कर दी धमकी
सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि आरोपी ने अपने मैसेज में एनआईए के डिप्टी एसपी तंजील अहमद का हवाला देते हुए लिखा कि अगर पैसे नहीं भेजे गए तो वैसा ही अंजाम भुगतना पड़ेगा। यह धमकी न सिर्फ डराने वाली थी, बल्कि बेहद गंभीर भी थी। आरोपी ने जिस अंदाज में बात की, वह स्पष्ट रूप से संगठित अपराध और मनोवैज्ञानिक दबाव का संकेत दे रही थी।
एसडीएम ने दिखाई तत्परता, पुलिस में FIR दर्ज कराई
धमकी और रंगदारी की मांग को गंभीरता से लेते हुए SDM रीतु रानी ने तत्काल पुलिस को पूरे मामले की सूचना दी। धामपुर कोतवाली थाने में FIR दर्ज कराई गई। पुलिस को दिए गए बयान के साथ-साथ उन्होंने धमकी भरे मैसेज के स्क्रीनशॉट्स भी बतौर सबूत सौंपे हैं।
पुलिस की दो टीमें जांच में जुटीं, साइबर सेल भी एक्टिव
FIR दर्ज होने के बाद पुलिस ने तेजी दिखाते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। सर्विलांस सेल और साइबर यूनिट को एक्टिव कर दिया गया है। दो विशेष पुलिस टीमें इस केस की गहराई से पड़ताल कर रही हैं। पुलिस का दावा है कि मैसेज भेजने वाले की लोकेशन और मोबाइल नंबर की ट्रैकिंग की जा रही है।
जिले में मचा हड़कंप, अफसरों की सुरक्षा पर उठे सवाल
इस घटना के बाद बिजनौर जिले के प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मच गया है। एक महिला प्रशासनिक अधिकारी को जान से मारने की धमकी और रंगदारी की मांग सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही है। शासन स्तर पर भी अफसरों की सुरक्षा को लेकर चर्चा शुरू हो गई है।
क्या है अगला कदम?
पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार किया जाएगा। वहीं, SDM रीतु रानी को सुरक्षा प्रदान करने की मांग भी उठ रही है। माना जा रहा है कि यह मामला किसी पुरानी रंजिश, साइबर ठगी या मानसिक रूप से अस्थिर व्यक्ति से जुड़ा हो सकता है जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।