scriptCG News: जंगल के रास्ते से पशु तस्करी करते 2 गिरफ्तार, 16 भैंसें बरामद | CG News: 2 arrested for smuggling animals through forest route, 16 buffaloes recovered | Patrika News
बीजापुर

CG News: जंगल के रास्ते से पशु तस्करी करते 2 गिरफ्तार, 16 भैंसें बरामद

CG News: जब्त किए गए मवेशियों को सुरक्षार्थ ग्राम पंचायत तारलागुड़ा के सरपंच और सचिव को सौंपा गया है। पुलिस की इस कार्रवाई की ग्रामीणों ने सराहना की है।

बीजापुरJul 24, 2025 / 12:11 pm

Laxmi Vishwakarma

पशु तस्करी करते 2 गिरफ्तार, 16 भैंसें बरामद (Photo source- Patrika)

पशु तस्करी करते 2 गिरफ्तार, 16 भैंसें बरामद (Photo source- Patrika)

CG News: जंगल के रास्ते छत्तीसगढ़ से तेलंगाना की ओर कृषिक पशुओं की तस्करी कर रहे दो तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार कर 16 नग भैंसों को बरामद किया है। यह कार्रवाई थाना तारलागुड़ा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर की। मिनकापल्ली-अन्नाराम पहाड़ी मार्ग से कुछ लोग मवेशियों को तेलंगाना राज्य के मुलगू क्षेत्र की ओर हांककर ले जा रहे हैं।
सूचना मिलते ही थाना बल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ग्राम कोत्तूर के पास जंगल मार्ग में दबिश दी। यहां से दो आरोपियों को मवेशियों के साथ पकड़ा गया। मोतीलाल पिता स्व. सोमा नायक हकर, उम्र 37 वर्ष, निवासी नरसिंगपुर, थाना महामुत्ताराम, जिला भूपालपल्ली, रामसिंह पिता हटिया नायक भुकवा, उम्र 65 वर्ष, निवासी बोरलागुड़म, थाना महामुत्ताराम, जिला भूपालपल्ली तेलंगाना,पूछताछ में दोनों आरोपियों के पास न तो पशुओं का स्वामित्व प्रमाण मिला और न ही वैध परिवहन दस्तावेज।
CG News: मौके पर पंच की उपस्थिति में 16 नग भैंसों को जब्त किया गया।पुलिस ने दोनों के खिलाफ छत्तीसगढ़ कृषिक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 तथा पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। जब्त किए गए मवेशियों को सुरक्षार्थ ग्राम पंचायत तारलागुड़ा के सरपंच और सचिव को सौंपा गया है। पुलिस की इस कार्रवाई की ग्रामीणों ने सराहना की है।

Hindi News / Bijapur / CG News: जंगल के रास्ते से पशु तस्करी करते 2 गिरफ्तार, 16 भैंसें बरामद

ट्रेंडिंग वीडियो