ये रहेंगे वैकल्पिक मार्ग
लोक परिवहन यान के लिए टीटी नगर न्यू मार्केट से रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड की ओर जाने वाली मिनी बसें और बड़ी बसें अपैक्स बैंक, लिंक रोड नंबर-1 से होते हुए बोर्ड ऑफिस चौराहा, प्रेस कॉम्प्लेक्स, बीएसएनएल तिराहा, ईओडब्ल्यू ऑफिस, केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक-1, मैंदा मिल तिराहा, सुभाष नगर आरओबी ब्रिज, प्रभात चौराहा, बोगदापुल से होकर गंतव्य स्थान तक आ जा सकेगी। दो पहिया वाहन के लिए रोशनपुरा से बाणगंगा चौराहा, केएन प्रधान तिराहा, पुराना मछलीघर-खटलापुरा मार्ग, पीएचक्यू तिराहे वाले मार्ग से आवागमन कर सकेंगे। परिवहन और अनुमति प्राप्त सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश लालपरेड की ओर आने वाले मागों से जेल मुख्यालय रोटरी, लिली चौराहे से गांधी पार्क तिराहे की ओर आने वाले वाहन इस दौरान पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेंगे।