script‘एक्शन मोड’ में आया भारतीय रेलवे, चेन पुलिंग करने पर जाएंगे ‘जेल’ | Indian Railways in action mode Chain Pulling Could Land You in Jail | Patrika News
भोपाल

‘एक्शन मोड’ में आया भारतीय रेलवे, चेन पुलिंग करने पर जाएंगे ‘जेल’

Indian Railways: भारतीय रेलवे इन दिनों बेवजह चेन पुलिंग करने वाले यात्रियों पर जुर्माना के साथ जेल भी भेज रहा है।

भोपालAug 17, 2025 / 02:18 pm

Himanshu Singh

Indian Railways

फोटो- पत्रिका फाइल

Indian Railways: अगर आप भी अक्सर ट्रेन में बेवजह चेन पुलिंग करते हैं तो इसे बिल्कुल भी हल्के में मत लीजिए। भोपाल रेल मंडल ने जुलाई महीने के आंकड़े पेश किए हैं। जिसमें 3383 बार चेन पुलिंग की गई और 2981 बार यात्रियों पर कार्रवाई की गई है। जिसमें कई लोगों से भारी जुर्माना वसूला गया तो कई लोगों को जेल भेज दिया गया।

रेलवे की ओर स्पष्ट किया गया है कि चेन पुलिंग की घटना को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भारतीय रेल ने यह सुविधा यात्रियों को इमरजेंसी के लिए दी है, लेकिन लोग मस्ती-मजाक या व्यक्तिगत लाभ को देखते हुए इसका इस्तेमाल करते हैं। यात्रियों की ट्रेन छूट जाना, गलत कोच में बैठ जाना, सामान या परिजन को ट्रेन से उतार न पाना। ऐसे मामले दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे थे। जिसपर लगाम लगाने के लिए भोपाल रेल मंडल में सख्त रवैया अपनाया है।

इन स्टेशनों पर ज्यादा होती है चेन पुलिंग

रानी कमलापति, भोपाल, इटारसी, विदिशा, बीना, गुना सहित कई स्टेशनों पर चेन पुलिंग की घटनाओं में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। चेन पुलिंग के बढ़ते मामलों को देख आरपीएफ ने चेकिंग अभियान और तेज कर दिया है। इस अभियान के जरिए यात्रियों को चेन पुलिंग के इस्तेमाल के बारे में जानकारी दी जा रही है।

क्या है नियम

अगर किसी व्यक्ति की तबियत अचानक खराब हो जाए या फिर कोई बच्चा या बुजुर्ग स्टेशन पर छूट जाए। ट्रेन में आगजनी और लूटपाट जैसी कोई घटना की स्थिति में चेन पुलिंग की जा सकती है। अगर ऐसा नहीं किया जाता तो बिन वजह चेन खींचने पर 1 साल की जेल के साथ 1 हजार रुपए जुर्माना या फिर दोनों हो सकता है।

Hindi News / Bhopal / ‘एक्शन मोड’ में आया भारतीय रेलवे, चेन पुलिंग करने पर जाएंगे ‘जेल’

ट्रेंडिंग वीडियो