scriptPhD के लिए 29 जुलाई से शुरू होंगे इंटरव्यू, इन 3 श्रेणियों में मिलेगा एडमिशन | total of 2379 PhD seats in Barkatullah University, only 928 candidates have applied | Patrika News
भोपाल

PhD के लिए 29 जुलाई से शुरू होंगे इंटरव्यू, इन 3 श्रेणियों में मिलेगा एडमिशन

MP News: बरकतउल्ला विश्वविद्यालय में पीएचडी की कुल 2379 सीटें हैं, लेकिन इस बार केवल 928 अभ्यर्थियों ने ही आवेदन किया है।

भोपालJul 23, 2025 / 02:15 pm

Astha Awasthi

(फोटो सोर्स: AI Image)

(फोटो सोर्स: AI Image)

MP News: बरकतउल्ला विश्वविद्यालय (बीयू) में पीएचडी प्रवेश के लिए रिसर्च एडवाइजरी कमेटी (आरएसी) साक्षात्कार की प्रक्रिया 29 जुलाई से शुरू होकर 18 अगस्त तक चलेगी। बीते दिन विश्वविद्यालय प्रशासन ने इसका टाइम टेबल जारी कर दिया है। बरकतउल्ला विश्वविद्यालय में पीएचडी की कुल 2379 सीटें हैं, लेकिन इस बार केवल 928 अभ्यर्थियों ने ही आवेदन किया है। यह पहली बार है जब विश्वविद्यालय ने यूजीसी नेट स्कोर के आधार पर पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया तय की है।

तीन श्रेणियों में होगा प्रवेश

-जेआरएफ अभ्यर्थी- केवल साक्षात्कार के आधार पर चयन।

-नेट स्कोरधारी श्रेणी 2 व 3 के अभ्यर्थी- इनमें 70 प्रतिशत वेटेज नेट स्कोर और 30 प्रतिशत वेटेज साक्षात्कार के अंकों को दिया जाएगा।
-नेट स्कोर की वैधता केवल एक वर्ष के लिए मान्य होगी।

साक्षात्कार के लिए आवश्यक दस्तावेज

-मूल प्रमाण पत्र व एक सेट स्वप्रमाणित

-पहचान पत्र

-यूजीसी अध्यादेश-11 के अनुसार नेट का मूल स्कोर कार्ड
-आरक्षित वर्ग के लिए सम्बंधित प्रमाण पत्र आदि

Hindi News / Bhopal / PhD के लिए 29 जुलाई से शुरू होंगे इंटरव्यू, इन 3 श्रेणियों में मिलेगा एडमिशन

ट्रेंडिंग वीडियो