Public holiday: मध्यप्रदेश में भोपाल शहर के कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है। 27 अगस्त को भोपाल में सार्वजनिक अवकाश रहेगा। इस दौरान स्कूल-कॉलेज से लेकर बैंक व सभी सरकारी दफ्तरों में छुट्टी रहेगी। मध्यप्रदेश शासन, सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा 27 अगस्त 2025 दिन बुधवार को अवकाश घोषित किया गया है।
जानकारी के लिए बता दें कि 27 अगस्त 2025 दिन बुधवार को गणेश चतुर्थी का पावन पर्व मनाया जाएगा। यह दिन विशेष रूप से गणेश भगवान की पूजा की जाती है। पूरे शहर भर में धार्मिक आस्था के साथ बड़ी धूमधाम रहती है। इस दिन सरकारी दफ्तर, स्कूल, कॉलेज और बैंक बंद रहेंगे, जिससे लोगों को एक दिन की राहत मिलेगी। साथ ही, धार्मिक अवसर पर लोग भगवान गणेश का आशीर्वाद लेने के लिए झाकियों में भी जा सकेंगे।
लगातार 3 दिन रहेगी छुट्टी
वहीं अगस्त में 15, 16 और 17 तारीख को लगातार तीन दिन की छुट्टी रहेगी। मध्यप्रदेश के सरकारी कलेंडर के मुताबिक 15 अगस्त दिन शुक्रवार को स्वतंत्रता दिवस की छुट्टी रहेगी। सभी बैंक, स्कूल, ऑफिस बंद रहेंगे। 16 अगस्त को जनमाष्टमी की छुट्टी रहेगी। 17 अगस्त को रविवार की छुट्टी रहेगी। जिसमें भी सभी बैंक, स्कूल-कॉलेज, ऑफिस बंद रहेंगे। इस हिसाब से लोगों को लगातार तीन दिनों का अवकाश मिलेगा।