बिछाई जाएगी चौथी रेल लाइन
सीनियर डीसीएम सौरभ कटारिया ने बताया कि रेल यातायात को आधुनिक बनाने और माल और यात्री ट्रेनों की संख्या बढ़ाने के उद्देश्य से रेलवे ने बीना से भोपाल-इटारसी होकर नागपुर तक चौथी रेल लाइन(Itarsi-Nagpur fourth rail line) बिछाई जाएगी। हाल ही में इटारसी से नागपुर के बीच चौथी रेल लाइन बिछाने की योजना को केंद्रीय मंत्री परिषद ने स्वीकृति प्रदान की है। इसके पूर्व रेलवे द्वारा बीना से भोपाल होकर इटारसी तक चौथी रेल लाइन बिछाने की घोषणा की जा चुकी है।
160 किमी प्रति घंटे की रफ्तार
भोपाल रेल मंडल प्रशासन ने बीना से इटारसी तक बिछाई जाने वाली चौथी रेल लाइन(Itarsi-Nagpur fourth rail line) के लिए सर्वे करवाने की घोषणा भी कर दी है। इस परियोजना से ट्रेनें औसतन 160 किमी प्रति घंटे की रतार से चलाई जाने लगेंगी, साथ ही मप्र और महाराष्ट्र के बीच व्यापारिक, औद्योगिक और यात्री आवागमन को भी नई रतार मिलेगी।