scriptमिल गई मंजूरी… एमपी में बनेगा नया फ्रेट कॉरिडोर, बिछेगी ‘नई रेल लाइन’ | Approval received New freight corridor will be built in MP new railway line between itarsi nagpur will be laid | Patrika News
भोपाल

मिल गई मंजूरी… एमपी में बनेगा नया फ्रेट कॉरिडोर, बिछेगी ‘नई रेल लाइन’

Itarsi-Nagpur fourth rail line: भोपाल से इटारसी होकर नया फ्रेट कॉरिडोर करने का प्रस्ताव केंद्र की ओर से मंजूर कर लिया गया है। इसका सबसे ज्यादा फायदा इन शहरों में करने वाले उद्यमियों को मिलेगा।

भोपालAug 06, 2025 / 09:39 am

Avantika Pandey

new railway line between itarsi nagpur will be laid

Itarsi-Nagpur fourth rail line (फोटो सोर्स : सोशल मीडिया)

MP News: भोपाल से इटारसी होकर नया फ्रेट कॉरिडोर करने का प्रस्ताव केंद्र की ओर से मंजूर कर लिया गया है। इसका सबसे ज्यादा फायदा इन शहरों में करने वाले उद्यमियों को मिलेगा। बीना से भोपाल होकर इटारसी जाने वाले इस कॉरिडोर के शहरों में कच्चा और तैयार माल तेजी से आयात निर्यात किया जा सकेगा।

बिछाई जाएगी चौथी रेल लाइन

सीनियर डीसीएम सौरभ कटारिया ने बताया कि रेल यातायात को आधुनिक बनाने और माल और यात्री ट्रेनों की संख्या बढ़ाने के उद्देश्य से रेलवे ने बीना से भोपाल-इटारसी होकर नागपुर तक चौथी रेल लाइन(Itarsi-Nagpur fourth rail line) बिछाई जाएगी। हाल ही में इटारसी से नागपुर के बीच चौथी रेल लाइन बिछाने की योजना को केंद्रीय मंत्री परिषद ने स्वीकृति प्रदान की है। इसके पूर्व रेलवे द्वारा बीना से भोपाल होकर इटारसी तक चौथी रेल लाइन बिछाने की घोषणा की जा चुकी है।

160 किमी प्रति घंटे की रफ्तार

भोपाल रेल मंडल प्रशासन ने बीना से इटारसी तक बिछाई जाने वाली चौथी रेल लाइन(Itarsi-Nagpur fourth rail line) के लिए सर्वे करवाने की घोषणा भी कर दी है। इस परियोजना से ट्रेनें औसतन 160 किमी प्रति घंटे की रतार से चलाई जाने लगेंगी, साथ ही मप्र और महाराष्ट्र के बीच व्यापारिक, औद्योगिक और यात्री आवागमन को भी नई रतार मिलेगी।

Hindi News / Bhopal / मिल गई मंजूरी… एमपी में बनेगा नया फ्रेट कॉरिडोर, बिछेगी ‘नई रेल लाइन’

ट्रेंडिंग वीडियो