scriptसांची ने दूध के दाम बढ़ाए, आज से इतने रुपए लीटर मिलेगा दूध, दही, मक्खन, घी भी महंगा | Sanchi milk price increase from today know new rates per litre curd butter and ghee also expensive | Patrika News
भोपाल

सांची ने दूध के दाम बढ़ाए, आज से इतने रुपए लीटर मिलेगा दूध, दही, मक्खन, घी भी महंगा

Sanchi Milk Price : सांची दुग्ध संघ की ओर से दूध पर लगने वाली नई दरें मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात 12 बजे से लागू कर दी गई हैं। सांची के एक लीटर दूध पर 2 रुपए और आधा लीटर दूध पर 1 रुपए बढ़ाए गए हैं।

भोपालMay 07, 2025 / 09:01 am

Faiz

Sanchi Milk Price
Sanchi Milk Price : मदर डेयरी और अमूल के बाद मध्य प्रदेश के प्रतिष्ठित दुग्ध संघ सांची का दूध भी 7 मई यानी आज से 2 रुपए लीटर महंगा हो गया है। डीटीएम 180 एमएल को छोड़कर सभी वेरिएंट की कीमतों में वृद्धि की है। 1 लीटर फुल क्रीम गोल्ड दूध 67 रुपए प्रति लीटर की दर से मिलेगा। जिनके अग्रिम कार्ड 15 मई तक बन चुके हैं, उन्हें पुरानी दरों पर ही दूध मिलेगा। घी के दाम भी 20 रूपए प्रति लीटर बढ़े हैं, 1 लीटर 630 का होगा।
सांची दूध की कीमतों में दो रुपए प्रति लीटर की दर से बढ़ोतरी की गई है। दुग्ध संघ की ओर से नई कीमतें मंगलवार रात 12 बजे से लागू की गईं हैं। इधर, बढ़े दूध के दाम को लेकर आज बुधवार को कांग्रेस महिला विभाग की प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में राजधानी भोपाल में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
यह भी पढ़ें-इंदौर में दो चरणों में बजेगा वॉर का सायरन, हवाई हमले के वक्त आमजन को ये बातें रखनी होंगी ध्यान

आज से क्या होंगे दूध के दाम

आज से प्रदेशभर में सांची दुग्ध संघ द्वारा दूध के दामों में बढ़ोतरी हुई है। नई दरों के तहत अब फुल क्रीम दूध (गोल्ड) 500 एमएल 33 रुपए से की जगह अब 34 रुपए में मिलेगा। फुल क्रीम दूध (गोल्ड) एक लीटर का रेट 65 से 67 रुपए कर दिया गया है। स्टेंडर्ड दूध (शक्ति) 500 एमएल 31 रुपए, टोण्ड दूध (ताजा) 500 एमएल 28 रुपए, डबल टोण्ड दूध (स्मार्ट) 500 एमएल 26 रुपए और चाह दूध एक लीटर 60 रुपए में मिलेगा।

अमूल भी बढ़ा चुका दूध के दाम

सांची दूध की कीमतों में परिवर्तन के बाद दूध के पैकेटों पर छपी हुई पुरानी कीमतें रद्द मानी जाएंगी। बता दें कि, इससे पहले अमूल ने दूध के दाम बढ़ाए थे। एक लीटर दूध पर 2 रुपए, जबकि आधा लीटर दूध पर एक रुपए की बढ़ोतरी की थी। वहीं, मदर डेयरी इससे पहले दूध के दामों में इतनी ही बढ़ोतरी की थी।

Hindi News / Bhopal / सांची ने दूध के दाम बढ़ाए, आज से इतने रुपए लीटर मिलेगा दूध, दही, मक्खन, घी भी महंगा

ट्रेंडिंग वीडियो